कार्तिक पूर्णिमा पर देवघर में उमड़ी भक्तों की भीड़:शिवगंगा घाट से बाबा मंदिर तक लगी कतार, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा परिसर

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिवगंगा घाट से बाबा मंदिर तक लंबी कतारें देखी गईं, जहां भक्तों ने पवित्र स्नान और पूजा-अर्चना की। श्रद्धालु देर रात 2 बजे से ही बाबा मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार पर कतार में लगने लगे थे। सुबह होते-होते यह कतार 1 से 2 किलोमीटर लंबी हो गई। पूरा वातावरण ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से गूंज उठा। भगवान शिव को जलाभिषेक किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए शिवगंगा घाट पर भक्तों की भारी भीड़ जुटी। ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई और भगवान शिव को जलाभिषेक किया। महिलाओं और पुरुषों ने दीपदान भी किया। घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहे। स्थानीय श्रद्धालुओं के अतिरिक्त, बिहार (भागलपुर, मुंगेर, पटना, जमुई), झारखंड (धनबाद, बोकारो, दुमका, रांची), पश्चिम बंगाल (आसनसोल, मालदा) और उत्तर प्रदेश व नेपाल से भी बड़ी संख्या में भक्त देवघर पहुंचे थे। दीप जलाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा धाम में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान आयोजित किए गए। पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक, सहस्त्रधारा और दीपदान कार्यक्रम संपन्न कराए। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में दीप जलाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। श्रद्धालुओं को संस्कार भवन से प्रवेश दिया गया और आम्रपालन मार्ग से निकासी कराई गई। मंदिर के भीतर और शिवगंगा घाट पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही थी। अधिकारियों ने समय-समय पर भीड़ प्रबंधन की समीक्षा की। बाबा मंदिर के अलावा, मां शीतला मंदिर, रिखिया धाम, तपोवन, नवलखा मंदिर और बासुकीनाथ के लिए भी कई भक्त रवाना होते देखे गए।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *