क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो रहा फ्रॉड:खुद को बैंक अधिकारी बताकर कॉल करते हैं ठग; जानें OTP फ्रॉड से कैसे बचें

क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो रहा फ्रॉड:खुद को बैंक अधिकारी बताकर कॉल करते हैं ठग; जानें OTP फ्रॉड से कैसे बचें

बैंक अकाउंट या कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक नया फ्रॉड तेजी से फैल रहा है। ठग अब खुद को बैंक अधिकारी बताकर कॉल या मैसेज करते हैं और कहते हैं “आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाई जा रही है, कृपया ओटीपी बताएं।” जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं, वो आपके कार्ड या बैंक अकाउंट को नए डिवाइस से लिंक कर लेते हैं और पैसे निकाल लेते हैं। ऐसे में हम आपको इस तरह के फ्रॉड से बचने का तरीका बता रहे हैं… पहले समझें कैसे होता है ये फ्रॉड ठग के पास पहले से आपका नाम और कार्ड के आखिरी 4 अंक होते हैं। वो कहता है कि लिमिट बढ़ाने के लिए “सिस्टम वेरिफिकेशन” जरूरी है। उसी वक्त एक ओटीपी आता है, जो असल में नए डिवाइस या वॉलेट लिंक करने के लिए होता है। जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं, आपका कार्ड ठग के फोन या ऐप से जुड़ जाता है। कुछ मामलों में ठग स्क्रीन शेयरिंग एप भी इंस्टॉल करवाते हैं। फ्रॉड कॉल्स को इस तरह पहचानें अगर आपने खुद लिमिट अपग्रेड के लिए आवेदन नहीं किया, तो समझ जाइए कि ऐसा कोई कॉल फर्जी है। अनजान नंबर से कॉल और आए OTP मांगा जाए तो कट कर दें। बैंक कभी PIN, CVV या OTP नहीं मांगता। कॉल पर ठगों की ‘अभी बताइए नहीं तो ऑफर खत्म हो जाएगा’ जैसी बातों से सावधान रहें। निजी नंबर या अज्ञात लिंक से आए SMS पर क्लिक न करें। अगर मैसेज में लिखा है “Do Not Share OTP” और कॉलर वही मांग रहा है तो 100% फ्रॉड है। फ्रॉड से इन टिप्स से बचें अगर गलती से ओटीपी बता दिया तो क्या करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *