कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के करेला गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बुधवार सुबह अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मंदिर से भगवान हनुमान जी का चांदी का मुकुट और गदा चुरा ले गए। चोरी गए आभूषणों की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बरही पुलिस को दी। चोरी की यह वारदात बुधवार तड़के तब हुई, जब मंदिर में कोई मौजूद नहीं था। अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर गर्भगृह में प्रवेश किया और भगवान हनुमान जी की प्रतिमा से चांदी के आभूषण चुरा लिए। सुबह जब पुजारी और ग्रामीण मंदिर पहुंचे, तो ताले टूटे देखकर उन्हें चोरी का पता चला। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि हनुमान जी का मुकुट और गदा गायब थे। मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी होने की खबर पूरे करेला गांव में तेजी से फैल गई, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गए और घटना पर नाराजगी व्यक्त की। सरपंच अमर सिंह ने इसे केवल चोरी नहीं, बल्कि उनकी आस्था पर चोट बताया है। उन्होंने पुलिस से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी का सामान बरामद करने की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही बरही थाने की पुलिस टीम तत्काल करेला गांव पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ संदिग्ध व्यक्तियों पर चोरी में शामिल होने का संदेह जताया है। पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा बताए गए इन संदेहियों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। चोरी किए गए चांदी के मुकुट और गदा की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। मंदिर के आभूषण होने के कारण इनका धार्मिक और भावनात्मक महत्व भी बहुत अधिक है।


