सिवनी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। संजय सरोवर भीमगढ़ बांध का जलस्तर पूर्ण क्षमता तक पहुंचने के बाद उसका एक गेट खोल दिया गया है। जिले के सभी आठों विकासखंडों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। इसके चलते नदी-नाले और पुल-पुलिया लबालब हो गए हैं, और कई रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है। लखनवाड़ा, मझगवां और सुनवारा सहित वैनगंगा नदी के अन्य घाटों पर भी पानी ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है। कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, तिलवारा बाँयी तट नहर संभाग केवलारी ने बताया कि संजय सरोवर भीमगढ़ बांध का जलस्तर 519.38 मीटर तक पहुंचने के बाद एक गेट खोला गया है। इससे 1200 घन फीट प्रति सेकंड की दर से पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने वैनगंगा नदी के घाटों और निचले इलाकों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। सुबह बांध का गेट खोले जाने से बालाघाट और भंडारा जिलों में भी नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।


