मेरठ के वेस्टर्न कचहरी रोड पर बुधवार दोपहर एक प्रेमी-प्रेमिका के बीच सड़क पर हुए विवाद के बाद हंगामा हो गया। राहगीरों ने युवक की पिटाई कर दी। उन्हें लगा कि युवक युवती से छेड़छाड़ कर रहा है। विवाद के दौरान युवक ने युवती के साथ कथित तौर पर अभद्रता भी की, जिससे भीड़ और उत्तेजित हो गई। युवती ने बताया कि युवक उसका परिचित है, लेकिन वह उसे परेशान कर रहा था। वहीं, युवक का दावा था कि वह अपनी प्रेमिका को किताब देने आया था और किसी गलतफहमी के कारण झगड़ा शुरू हो गया। यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चलता रहा। हालांकि, पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। राहगीरों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और युवक-युवती को वहां से जाने के लिए कहा। इसके बाद भीड़ धीरे-धीरे छंट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, वेस्टर्न कचहरी रोड जैसे व्यस्त इलाके में इस तरह के सार्वजनिक विवाद पहले भी हो चुके हैं। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।


