भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इस अभियान के तहत डीडवाना क्षेत्र में बीएलओ घर-घर जाकर परीगणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेंद्र खड़गावत ने आमजन से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और बीएलओ का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में इस अभियान की विधिवत शुरुआत 4 नवंबर से हो चुकी है। डॉ. खड़गावत ने बताया कि बीएलओ उन परिवारों को परीगणना प्रपत्र देंगे जिनकी मैपिंग पूरी हो चुकी है या जिनका नाम 2002 की मतदाता सूची में अथवा माता-पिता के नाम के आधार पर दर्ज है। संबंधित व्यक्ति को अपनी नवीनतम फोटो लगाकर हस्ताक्षर सहित प्रपत्र वापस देना होगा। बीएलओ कुछ समय बाद इन प्रपत्रों को एकत्र करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सटीक और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है। इसके तहत ऐसे नाम हटाए जाएंगे जो दो स्थानों पर दर्ज हैं, मृत व्यक्तियों के हैं, या जो स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं। डॉ. खड़गावत के अनुसार, जिले में 13,63,684 मतदाता पंजीकृत हैं — जिनमें 7,00,690 पुरुष, 6,62,986 महिलाएं और 8 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जिले में कुल 1,229 मतदान केंद्र स्थापित हैं। अब तक 67.87% मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है। इसमें 40 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की मैपिंग 89.11% और 40 वर्ष से कम आयु वालों की 49.44% है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपखंड और बूथ स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं, जहां मतदाता किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों का प्रशिक्षण कार्य भी जारी है।


