जयपुर के हरमाड़ा में हुए हादसे के बाद टोंक जिला और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। सीएम भजनलाल शर्मा के आदेश के बाद हाईवे पर निगरानी सख्त कर दी है। इसके तहत मंगलवार देर रात एसपी राजेश मीना जयपुर-कोटा हाईवे पर पहुंचे और यहां बेतरतीब खड़े वाहनों को सड़क से दूर करवाया। इसके साथ ही सभी के लाइसेंस देखे और हिदायत दी कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई होगी। इस दौरान हाईवे पर बनी अवैध थड़ियों को भी हटाकर, संबंधित कर्मचारियों को इस मामले में गंभीरता बरतने के लिए कहा। 15 दिन चलेगा अभियान एसपी ने बताया कि जयपुर हादसे के बाद यहां भी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। ऐसे में टोंक में हाईवे किनारे खड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इनके डॉक्यूमेंट और लाइसेंस आदि देखे जा रहे है। इसके साथ ही हिदायत दी जा रही है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाए। उन्होंने बताया कि परिवहन, पुलिस और सार्वजनिक निर्माण विभाग को संयुक्त रूप से 4 नवंबर से 15 दिन तक सड़क सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान सघनता से वाहनों की जांच की जाएगी।


