दलहनी फसलों के लिए पहचान रखने वाली नागौर और मेड़ता कृषि उपज मंडी आज देव दीपावली के उपलक्ष्य में पूरी तरह बंद रहेगी। अवकाश के कारण आज मंडी परिसर में किसी भी तरह की कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त (व्यापार) और तुलाई का कार्य नहीं हो पाएगा। गुरुवार से होगा काम शुरू मंडी बंद रहने से किसानों को अपनी उपज लेकर आने में असुविधा होगी, साथ ही आज फसलों के दैनिक भाव भी जारी नहीं किए जा सकेंगे। दोनों ही मंडियों में सामान्य कामकाज और खरीद-फरोख्त का कार्य अब गुरुवार से सुचारू हो पाएगा, जिसके बाद किसान अपनी फसलें लेकर मंडियों में आ सकेंगे। किसानों से भी की अपील व्यापारी वर्ग ने किसानों से अपील की है कि वे आज अपनी फसलें मंडी में न लाएं और गुरुवार से खरीद सुचारू होने पर ही अपनी उपज लेकर आएं। नागौर और मेड़ता कृषि उपज मंडी की पहचान मुख्यतः दलहनी फसलों की वजह से है यहां मूंग, मोठ, ग्वार, चवला, ईसबगोल, सरसों, बाजरा, मूंगफली और दाना मेथी के लिए देशभर में बड़ी मंडियों के रूप में जाना जाता है।


