अजमेर में गुरुनानक जयंती बुधवार को मनाई गई। बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पंच प्यारे साहिबान ने शोभा यात्रा की अगुवाई की। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को भव्य पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। बाद में गुरु के अटूट लंगर वरताए गए। गंज गुरुद्वारा साहिब से फव्वारा चौराहा, आगरा गेट, पटेल मैदान, स्वामी कॉम्पलेक्स होते हुए रेलवे ऑफिसर क्लब कचहरी रोड पहुंची। बाद में शोभायात्रा इसी स्थान से गंज गुरुद्वारा साहिब पहुंची। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु नानक सभा गंज की ओर से गुरु नानक साहब के प्रकाश पर्व के तहत कई कार्यक्रम हो रहे है। हाथों में निशान साहिब और झांकी में सजाए गए गुरु पर्व के दृश्य श्रद्धालुओं का मन मोह रहे थे। शोभायात्रा के दौरान पूरे शहर में “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारे गूंज उठे। गुरुद्वारा संरक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गुरु नानक का प्रकाश पर्व पूरी दुनिया में हर वर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता रहा है, क्योंकि गुरु नानक देव जी ने हमेशा से एक ही संदेश दिया है “हम सब एक हैं” ।


