कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने किया गंगा स्नान:बलिया के महर्षि भृगु मंदिर, बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में उमड़े भक्त, स्नान के बाद किया पूजन

बलिया में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान है कि लगभग 5 लाख स्नानार्थियों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा तटों पर इतनी भीड़ थी कि तिल रखने की भी जगह नहीं बची। गंगा स्नान के लिए कुछ श्रद्धालु एक दिन पहले ही तटों पर डेरा डाल चुके थे। जनपद के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का गंगा तटों पर पहुंचने का सिलसिला रात भर जारी रहा। ब्रह्मबेला से ही स्नान शुरू हो गया, जिसमें तटीय क्षेत्रों के लोग सबसे पहले पहुंचे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने महर्षि भृगु मंदिर, बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर सहित जनपद के विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। प्रमुख मंदिरों में भी भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए शहर के चारों ओर प्रशासन ने ‘नो एंट्री’ लागू कर दी थी। विभिन्न साधनों से पहुंच रहे श्रद्धालु ‘नो एंट्री’ वाले स्थानों से पैदल ही गंगा तटों तक पहुंचे। यह व्यवस्था रात से लगातार जारी रही। स्नानार्थियों की सेवा और जलपान के लिए विभिन्न संस्थानों, राजनीतिक दलों और समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए थे। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के उन रास्तों पर स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सेवा में लगे थे, जिनसे होकर वे स्नान के लिए जा रहे थे। गंगा तटों पर भी ऐसे शिविर मौजूद थे। पहले ये तस्वीरें देखिए एनडीआरएफ-एसडीआरएफ रही तैनात जिला प्रशासन ने स्नानार्थियों के लिए पेयजल और चेंजिंग रूम जैसी व्यवस्थाएं की थीं। महापर्व पर कोई असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। गंगा तटों पर एनडीआरएफ टीम, गोताखोर और नावों की व्यवस्था की गई थी। सबसे पहले साधु-संतों ने स्नान किया, जिससे ‘हर-हर गंगे’ की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और सीडीओ ओजस्वी राज सहित अन्य अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे। स्नान का क्रम अभी भी जारी है। कुछ और तस्वीरों में देखिए बलिया की कार्तिक पूर्णिमा

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *