रायसेन में सिंधी समाज ने निकाली प्रभात फेरी:गुरु नानक देवजी का 556वां प्रकाश पर्व भक्ति भाव से मनाया जा रहा

रायसेन में सिंधी समाज ने निकाली प्रभात फेरी:गुरु नानक देवजी का 556वां प्रकाश पर्व भक्ति भाव से मनाया जा रहा

रायसेन में सिंधी समाज गुरु नानक देवजी का 556वां प्रकाश पर्व बुधवार को भक्ति भाव से मना रहा है। सुबह मुखर्जी नगर गुरुद्वारा से बैंड-बाजों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। दिनभर आयोजन जारी रहेंगे। सिंधी समाज के अध्यक्ष मोहन दास लालवानी और केपी लालवानी ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इस वर्ष भी कार्यक्रम उत्साह और श्रद्धा के साथ रखा गया है। रात 1:10 बजे मनाया जाएगा जन्मोत्सव समाज पदाधिकारियों ने बताया कि गुरु नानक देवजी का जन्म आज रात 1:10 बजे होगा। इसके उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। देश की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। बड़ी संख्या में समाजजन शामिल आयोजन में सिंधी समाज के लक्ष्मण दास खूबचंदानी, निर्मल वासवानी, खयाल दास खूबचंदानी, नवीन खूबचंदानी, ललित लालवानी, मोहन लालवानी, भावेश खूबचंदानी, सनी खूबचंदानी, मनोज लालवानी, महेश लालवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। देखिए तस्वीरें…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *