बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी, तापमान शून्य:भक्तों की भीड़, 15.90 लाख लोगों ने किए दर्शन; 25 नवंबर को बंद होंगे कपाट

बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी, तापमान शून्य:भक्तों की भीड़, 15.90 लाख लोगों ने किए दर्शन; 25 नवंबर को बंद होंगे कपाट

उत्तराखंड के चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम में बुधवार सुबह नंवबर की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद पूरा मंदिर परिसर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया, जिससे धाम का नजारा बेहद मनमोहक दिखाई दिया। मौसम में आए अचानक बदलाव से तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। भक्त ‘जय बद्री विशाल’ के जयकारों के साथ भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। इस साल अब तक 15 लाख 90 हजार 550 लोग बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं। बद्रीनाथ के कपाट 25 नवंबर 2025 को दोपहर 02:56 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस साल कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर तय की गई थी। बद्रीनाथ में बर्फबारी के 4 PHOTOS….. मौसम विभाग- आने वाले दिनों में और होगी बर्फबारी मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम के साथ यात्रा करने की अपील की है। बर्फ से ढके बद्रीनाथ धाम का दृश्य देखने के लिए पर्यटक और श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिससे धाम क्षेत्र में रौनक बढ़ गई है। इससे पहले अक्टूबर 6 और 7 को बर्फबारी हुई थी। इससे पहले 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। तब एक दिन में दर्शन के लिए 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। इसी दौरान गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने पारंपरिक धुनें बजाईं थी। उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश उत्तराखंड में नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव के संकेत दिखने लगे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी बुधवार को राज्य के पांच पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *