अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विशेषरगंज बाजार में एक सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग विश्वनाथ यादव की मौत हो गई। उन्हें बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार कम्पाइन्ड मशीन ने टक्कर मार दी। वंशवनपटी मजरा भैरोपुर निवासी विश्वनाथ यादव (65 वर्ष) अपनी चाय की दुकान के लिए सामान लेने विशेषरगंज बाजार जा रहे थे। वंशवनपटी मोड़ के पास लाला चाय की दुकान के पास एक कम्पाइन्ड मशीन ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र परमात्मा दीन यादव, जो पंचायत सहायक हैं, ने बताया कि उनके पिता प्रतिदिन की तरह दुकान का सामान लेने जा रहे थे। सूचना मिलने पर वे और उनके बेटे सचिन घटनास्थल पर पहुँचे और घायल को अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कम्पाइन्ड मशीन को जब्त कर थाने लाया गया है और मामले की जांच जारी है। इस हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व प्रधान राम शिरोमणि सिंह, विपिन सिंह, बैंक प्रबंधक, बृजेश मिश्रा सहित सैकड़ों लोग अस्पताल पहुँचे और परिजनों को सांत्वना दी।


