पूर्णिया के कसबा विधानसभा के श्रीनगर में आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जदयू नेता मनीष वर्मा की धुंएधार चुनावी जनसभा होगी। तीनों नेता NDA समर्थित LJP(R) प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह के समर्थन में हुंकार भरेंगे। चुनावी रैली श्रीनगर हाई स्कूल मैदान में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। जहां NDA के ये स्टार प्रचारक एक विशाल संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। NDA की ओर से ये जनसभा कसबा से प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह की पकड़ मजबूत करने की रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है। चिराग पासवान और सम्राट चौधरी की संयुक्त मौजूदगी से एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया जाएगा। जनसभा के जरिए वोटरों को NDA प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह के पक्ष में गोलबंद करने की कवायद होगी। विपक्ष के नैरेटिव का जवाब देगा सत्ता पक्ष सभा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और लोकसभा और विधानसभा स्तर पर किए गए कार्यों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इन नेताओं की भरसक कोशिश होगी कि LJP(R) प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह के समर्थन में लोगों को एकजुट किया जाए। साथ ही विपक्ष के नैरेटिव का करारा जवाब दिया जाए। जनसभा में लोगों की भारी भीड़ की उम्मीद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास ट्रैफिक नियंत्रण और जाम न होने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। कसबा विधानसभा सीट भी जिले के हॉट सीट में से एक इस सीट से NDA से LJP(R) के प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह और महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी मो इरफान आलम मैदान में हैं। इस सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय है। इस सीट पर दो मजबूत दावेदार कसबा से विधायक कांग्रेस के आफाक आलम निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी अखाड़े में हैं जबकि दूसरी तरफ कसबा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रदीप दास निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक रहे हैं। ऐसे में तीनों नेताओं की ये कोशिश होगी कि इन वोटरों को समेटकर वोटों के बिखराव को रोका जाए। कसबा से NDA प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह को जीत की दहलीज तक पहुंचाया आए और एनडीए को सीमांचल में मजबूत किया जाए। NDA का फोकस वोटों के बिखराव को रोके जाने और शक्ति प्रदर्शन के जरिए नितेश कुमार सिंह को मजबूत स्थिति में लाया जाए। नितेश सिंह की प्रोफाइल गैर राजनीतिक है। वे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े हैं। शहर के सबसे बड़े होटल मेफेयर के ऑनर हैं। नाम- नितेश कुमार सिंह विधानसभा- कसबा उम्र- 43 शिक्षा- स्नातक पेशा- हॉपिस्टइंडस्ट्री सेक्टर से जुड़े हैं। दैनिक भास्कर से बात करते हुए LJP(R) प्रत्याशी नितेश सिंह ने कहा कि वे अपने परिवार के पहले जनरेशन हैं जो चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ये लड़ाई हार जीत की नहीं और न ही ये मेरी लड़ाई है। मेरे साथ कसबा की जनता है। जनता खुद ये चुनाव लड़ रही है। जनता इस बार शिक्षित, ईमानदार और स्वच्छ छवि का उम्मीदवार चुनेगी। वोट के चोट से विधानसभा में पहुंचाने का काम करेगी। कसबा विधानसभा से ये 13 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं पूर्णिया के कसबा विधानसभा के श्रीनगर में आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जदयू नेता मनीष वर्मा की धुंएधार चुनावी जनसभा होगी। तीनों नेता NDA समर्थित LJP(R) प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह के समर्थन में हुंकार भरेंगे। चुनावी रैली श्रीनगर हाई स्कूल मैदान में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। जहां NDA के ये स्टार प्रचारक एक विशाल संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। NDA की ओर से ये जनसभा कसबा से प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह की पकड़ मजबूत करने की रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है। चिराग पासवान और सम्राट चौधरी की संयुक्त मौजूदगी से एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया जाएगा। जनसभा के जरिए वोटरों को NDA प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह के पक्ष में गोलबंद करने की कवायद होगी। विपक्ष के नैरेटिव का जवाब देगा सत्ता पक्ष सभा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और लोकसभा और विधानसभा स्तर पर किए गए कार्यों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इन नेताओं की भरसक कोशिश होगी कि LJP(R) प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह के समर्थन में लोगों को एकजुट किया जाए। साथ ही विपक्ष के नैरेटिव का करारा जवाब दिया जाए। जनसभा में लोगों की भारी भीड़ की उम्मीद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास ट्रैफिक नियंत्रण और जाम न होने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। कसबा विधानसभा सीट भी जिले के हॉट सीट में से एक इस सीट से NDA से LJP(R) के प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह और महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी मो इरफान आलम मैदान में हैं। इस सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय है। इस सीट पर दो मजबूत दावेदार कसबा से विधायक कांग्रेस के आफाक आलम निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी अखाड़े में हैं जबकि दूसरी तरफ कसबा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रदीप दास निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक रहे हैं। ऐसे में तीनों नेताओं की ये कोशिश होगी कि इन वोटरों को समेटकर वोटों के बिखराव को रोका जाए। कसबा से NDA प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह को जीत की दहलीज तक पहुंचाया आए और एनडीए को सीमांचल में मजबूत किया जाए। NDA का फोकस वोटों के बिखराव को रोके जाने और शक्ति प्रदर्शन के जरिए नितेश कुमार सिंह को मजबूत स्थिति में लाया जाए। नितेश सिंह की प्रोफाइल गैर राजनीतिक है। वे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े हैं। शहर के सबसे बड़े होटल मेफेयर के ऑनर हैं। नाम- नितेश कुमार सिंह विधानसभा- कसबा उम्र- 43 शिक्षा- स्नातक पेशा- हॉपिस्टइंडस्ट्री सेक्टर से जुड़े हैं। दैनिक भास्कर से बात करते हुए LJP(R) प्रत्याशी नितेश सिंह ने कहा कि वे अपने परिवार के पहले जनरेशन हैं जो चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ये लड़ाई हार जीत की नहीं और न ही ये मेरी लड़ाई है। मेरे साथ कसबा की जनता है। जनता खुद ये चुनाव लड़ रही है। जनता इस बार शिक्षित, ईमानदार और स्वच्छ छवि का उम्मीदवार चुनेगी। वोट के चोट से विधानसभा में पहुंचाने का काम करेगी। कसबा विधानसभा से ये 13 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं


