हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदारों को भुगतान न होने के कारण कई तैयार भवनों के उद्घाटन रुके हुए हैं और उन पर ताले लटके हैं। ठाकुर ने दावा किया कि ऐसी स्थिति पूरे प्रदेश में कई जगहों पर बनी हुई है, जहां ठेकेदारों का भुगतान रोका गया है। जयराम ठाकुर मंगलवार को मंडी में डॉ. चेतन सिंह गुलेरिया की पुस्तक ‘अंत्योदय के व्यावहारिक प्रयोग’ के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे थे। हाल ही में, सुंदरनगर में लगभग 3.73 करोड़ रुपए की लागत से बने एक आधुनिक विश्राम गृह पर ठेकेदार ने ताला लगा दिया था। करीब एक करोड़ रुपए का भुगतान न होने के कारण यह भवन एक साल से हैंडओवर नहीं हो पाया है, जबकि यह पूरी तरह तैयार है और केवल फर्नीचर रखना बाकी है। जयराम ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए कार्यों को रोकने का लगातार प्रयास कर रही है। जहां कार्य नहीं रुके, वहां ठेकेदारों का भुगतान रोक दिया गया है। इस अवसर पर उनके साथ प्रो. सत प्रकाश बंसल, कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला और डॉ. चेतराम गर्ग, निदेशक, इतिहास शोध संस्थान नेरी, हमीरपुर भी मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद, जयराम ठाकुर ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की।


