मीराबाई की वेट कैटेगरी 2028 ओलिंपिक गेम्स से हटी:49 kg में टोक्यो में मेडल जीता था, एशियाड तक इसी वर्ग में खेलेंगी

मीराबाई की वेट कैटेगरी 2028 ओलिंपिक गेम्स से हटी:49 kg में टोक्यो में मेडल जीता था, एशियाड तक इसी वर्ग में खेलेंगी

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में नई वेट कैटेगरी में उतरना होगा। क्योंकि, इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) ने मीराबाई की वेट कैटेगरी को 2028 में होने वाले टूर्नामेंट से हटा दिया है। इतना ही नहीं, LA ओलिंपिक की आयोजन समिति ने नई वेट कैटेगरी भी जारी की। मीराबाई ने 49 kg में टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वे इसी कैटेगरी में पेरिस ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रही थीं। लेकिन, नई सूची में उनकी वेट कैटेगरी नहीं है। LA ओलिंपिक में महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए 6-6 वेट कैटेगरी रखी गई हैं। एशियन गेम्स के बाद 53 किलो वेट में मीराबाई खेलना शुरू करेंगी
वेटलिफ्टिंग के चीफ कोच विजय शर्मा ने कहा- यह बदलाव मीराबाई के लिए फायदेमंद रहेगा। अब 48 किलो तक अपना वजन लाना उनके लिए बहुत मुश्किल था और इससे शरीर पर काफी दबाव पड़ता था। 53 किलो में खेलने से उन्हें ताकत बढ़ाने और मसल्स बनाने में मदद मिलेगी। शर्मा ने बताया कि मीराबाई अगले साल के एशियन गेम्स तक अपनी पुरानी कैटेगरी में ही खेलेंगी और उसके बाद धीरे-धीरे 53 किलो कैटेगरी की तैयारी शुरू करेंगी। मीराबाई ने CWG और वर्ल्ड चैंपियनशिप में 48 किग्रा कैटेगरी में भाग लिया
मीराबाई ने इस साल अगस्त में अहमदाबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप और अक्टूबर में नॉर्वे के फोर्डे में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलो वेट कैटेगरी में भाग लिया। उन्होंने अहमदाबाद में (193 किग्रा) गोल्ड मेडल जीता। वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई ने सिल्वर जीता और कुल (199 किग्रा) वजन उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *