लखनऊ देवा रोड स्थित कपड़ा कोठी मेगा मार्ट में मंगलवार रात आग लग गई। देखते ही देखते आग तीसरे तल से फैलकर पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले ली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। दो घंटे की मशक्कत की बाद आग पर पाया काबू। सीएफओ अंशु मित्तल ने बताया कि कपड़ा कोठी मेगा मार्ट में मंगलवार रात करीब 9 बजे आग लगी। सूचना पर इंदिरानगर फायर स्टेशन और टाटा मोटर्स से एक-एक मोटर फायर इंजन भेजा गया। मौके पर पहुंचकर फायर टीम ने दो हौज पाइप लगाकर पंपिंग शुरू की। इसके बाद हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म, एआरटी और अन्य फायर इंजन मौके पर बुलाए गए। लगातार 2 घंटे तक बुझाई आग लगातार 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग बुझाने में कुल 6 फायर गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। सीएफओ ने बताया कि आसपास की दुकान में आग फैलने से बचा लिया गया। हालांकि कपड़ा कोठी में रखा 8 से 10 लाख रुपए का सामान जल रखकर राख हो गया।


