हाथरस में मथुरा रोड पर डाकखाने वाली गली के पास एक सड़क हादसे में आज मंगलवार को रात 8 बजे के लगभग एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अलीगढ़ रेफर किया गया है। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। यह हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र में रात करीब 8 बजे हुआ। एक तेज रफ्तार मारुति वैगनआर कार ने बाइक सवार 40 वर्षीय राशिद पुत्र इब्राहिम और इरशाद पुत्र कलुआ (दोनों निवासी मधुगढ़ी) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में गिर पड़े। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने राशिद पुत्र इब्राहिम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इरशाद पुत्र कलुआ की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। टक्कर मारने वाला वैगनआर चालक अपनी गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। मृतक राशिद डेरी का कारोबार करता था। उसने अन्य परिजनों के अलावा पांच बच्चों को बिलखते छोड़ा है। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।


