सांसद खेल महोत्सव 2025 की शुरुआत 17 नवंबर से:बुरहानपुर में तैयारी को लेकर बैठक, सांसद पाटील बोले—खेलों से बढ़ेगा फिट इंडिया अभियान

सांसद खेल महोत्सव 2025 की शुरुआत 17 नवंबर से:बुरहानपुर में तैयारी को लेकर बैठक, सांसद पाटील बोले—खेलों से बढ़ेगा फिट इंडिया अभियान

बुरहानपुर में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर संयुक्त जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक मंजू दादू और कलेक्टर हर्ष सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। महोत्सव का पहला चरण 17 नवंबर से शुरू बैठक में बताया गया कि खेल महोत्सव का पहला चरण 17 नवंबर से बुरहानपुर जिले में शुरू होगा। इस दौरान ग्राम पंचायत, विधानसभा और संसदीय स्तर पर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी समेत कई खेलों को शामिल किया गया है। खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ और ‘खेलो इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को पहचान दिलाना और उन्हें बड़ा अवसर देना है। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण युवाओं को मिलेगा अवसर विधायक मंजू दादू ने कहा कि यह आयोजन गांवों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का मौका देगा। उन्होंने बताया कि नेपानगर क्षेत्र में कई प्रतिभाशाली युवा हैं जो इस मंच से राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं। बैठक में सुरक्षा, प्रबंधन और प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सांसद पाटील ने अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हों ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *