जेल से छूटे अपराधियों की हो निगरानी:आगरा पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग में की समीक्षा, कहा- नई हिस्ट्रीशीट खोली जाए

आगरा में पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग में निर्देश दिए हैं कि नई हिस्ट्रीशीट खोली जाए। पुराने हिस्ट्रीशीट की दिन-रात निगरानी बीट उपनिरीक्षक और बीपीओ द्वारा की जाए। साथ ही साथ जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी की जाए। अगर वे किसी भी अपराध में शामिल पाए जाएं तो कार्रवाई की जाए।
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, लंबित विवेचनाओं सहित अन्य प्रशासनिक विषयों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले हर व्यक्ति की एफआईआर दर्ज की जाए। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्तों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाए।
पॉक्सो अधिनियम के तहत बच्चों के यौन अपराधों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों की त्वरित जांच की जाए। स्कूलों के आसपास एंटी रोमियो की टीमों को एलर्ट मोड पर रहने को कहा। फास्ट ट्रैक कोर्ट्स में महिलाओं से जुड़े गंभीर अपराधों का जल्द निस्तारण कराया जाए। साइबर अपराधों के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। अवैध खनन और परिवहन के मामलों में सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही हो।
मेट्रो निर्माण के कारण ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक सिग्नल, बैरिकेडिंग, बोर्ड, स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था हो। जहां-जहां मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां पार्किंग या ठेला-खोमचा लगाने पर रोक लगाई जाए।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *