अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 84% बढ़कर ₹3,199 करोड़:अडाणी विल्मर में हिस्सेदारी बेचने से प्रॉफिट बढ़ा, दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 6% घटा

अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 84% बढ़कर ₹3,199 करोड़:अडाणी विल्मर में हिस्सेदारी बेचने से प्रॉफिट बढ़ा, दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 6% घटा

अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ​​​​​​लिमिटेड को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 3,199 करोड़ रुपए का मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 84% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,741 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। दरअसल, अडाणी एंटरप्राइजेज ने अडाणी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बेची है, इससे कंपनी को ₹3,583 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। कंपनी के दूसरी तिमाही के इस मुनाफे में यह एकमुश्त प्रॉफिट भी शामिल है। कंपनी का रेवेन्यू 6% घटकर 21,249 करोड़ रहा हालांकि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 6% घटकर 21,249 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 22,608 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 21,844 करोड़ रुपए की कमाई की है। सालाना आधार पर यह 5.82% बढ़ी है। पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 23,196 करोड़ रुपए की कमाई की थी। FY26 की दूसरी तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 84% बढ़ा सालाना आधार पर तिमाही आधार पर नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं। कंसॉलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक साल में 17% गिरा तिमाही नतीजों के पहले अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 2.72% की तेजी के साथ 2,399 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर एक महीने में 7%, छह महीने में 2% और एक साल में 17% गिरा है। अडाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2.79 लाख करोड़ रुपए है। 1988 में अडाणी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई थी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडाणी ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है। 1988 में गौतम अडाणी ने एंटरप्राइजेज की स्थापना की थी। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी और CEO विनय प्रकाश हैं। कंपनी एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। अडाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ बिजनेस इनक्यूबेटर है। यह कंपनी एनर्जी एंड यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स और प्राइमरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करती है। ———— ये खबर भी पढ़ें… SBI ने यस बैंक की 13% हिस्सेदारी बेची: प्रॉफिट 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़ हुआ, शेयर ₹959 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 20,160 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। सालाना आधार पर यह 10% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में SBI को ₹18,331 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *