बलरामपुर सीएचसी में मिलीं स्वास्थ्य सेवाओं में कमियां:सीआरएम टीम के निरीक्षण में उजागर हुई हकीकत, तुरंत सुधार के दिए निर्देश

बलरामपुर सीएचसी में मिलीं स्वास्थ्य सेवाओं में कमियां:सीआरएम टीम के निरीक्षण में उजागर हुई हकीकत, तुरंत सुधार के दिए निर्देश

बलरामपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने आई कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) टीम ने मंगलवार को कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) श्रीदत्तगंज, महदेइया और जन आरोग्य मंदिर महुवा इब्राहिम की जमीनी हकीकत परखी, जिसमें कई गंभीर कमियां उजागर हुईं। निरीक्षण के दौरान औषधि आपूर्ति, प्रसव कक्षों की दशा और अभिलेखों के रखरखाव सहित विभिन्न स्तरों पर खामियां मिलीं। ओपीडी, दवा वितरण केंद्र और लैब में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही तथा अधूरे अभिलेख पाए गए। हालांकि, डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे, लेकिन सुविधाओं का संतुलन गड़बड़ था। कई केंद्रों पर संसाधनों की भारी कमी और मानक से कम स्टाफ संख्या भी पाई गई। पीने के पानी, बिजली और शौचालय की दुर्दशा ने निरीक्षण दल को निराश किया, जबकि सफाई व्यवस्था संतोषजनक रही। टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी और संबंधित अधीक्षकों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। टीबी के एडीजी डॉ. रघुराम राव, जो टीम का नेतृत्व कर रहे थे, ने स्पष्ट किया कि गांवों में स्वास्थ्य केंद्र जनसेवा की पहली कड़ी हैं और इनकी उपेक्षा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझने और जल्द व्यवस्थाएं सुधारने को कहा। आरोग्य मंदिर महुवा इब्राहिम में टीम को विशेष अव्यवस्था देखने को मिली। वहां मौजूद कर्मचारी सवालों के जवाब देने में सक्षम नहीं थे, जिससे अधिकारी भी असहज महसूस करने लगे। टीम ने केंद्र के प्रत्येक अनुभाग का निरीक्षण कर सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हालांकि, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत स्थिति कुछ बेहतर पाई गई। टीम ने पाया कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच हो रही थी और इस कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संतोषजनक थीं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *