हिसार के हांसी नगर परिषद ने मंगलवार को प्रॉपर्टी टैक्स बकाया वसूली के तहत कार्रवाई करते हुए दो बिल्डिंगों को सील कर दिया। यह कार्रवाई नगर परिषद की प्रॉपर्टी टैक्स शाखा की टीम द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। पहली बिल्डिंग शहर के चार कुतुब गेट के नजदीक स्थित बताई जा रही है, जबकि दूसरी बिल्डिंग डडल पार्क के पास स्थित थी। दोनों संपत्तियों पर क्रमशः ₹90,421 और करीब ₹50,000 का हाउस टैक्स बकाया था। बार-बार नोटिस देने के बावजूद टैक्स जमा न करवाने पर परिषद ने सख्त रुख अपनाते हुए दोनों बिल्डिंगों को सील कर दिया। टैक्स जमा ना कराने वालों पर होगी कार्रवाई कार्रवाई के दौरान सेक्रेटरी एंजेल वायु, बिल्डिंग इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव, असिस्टेंट सत्यवान मलिक, एमई जयवीर, रोशन सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हाउस टैक्स जमा न करवाने वाले संपत्ति मालिकों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि टैक्स बकायादार जल्द टैक्स जमा करवा दें, अन्यथा उनकी संपत्तियों को सील किया जा सकता है। नगर परिषद की इस कार्रवाई से शहर में संदेश गया है कि टैक्स न भरने पर अब कोई भी संपत्ति मालिक कार्रवाई से बच नहीं सकेगा।


