उज्जैन में आज से नहीं शुरू हो पाया SIR:पत्रक छपकर नहीं पहुंचे, अब बुधवार से शुरू होने की उम्मीद

मध्य प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर (SIR) मंगलवार 4 नवंबर से शुरू होना था। लेकिन उज्जैन जिले में ये काम शुरू नहीं हो पाया है। इसके पीछे कारण पत्रक का उज्जैन तक नहीं पहुंच पाना बताया जा रहा है। वहीं कुछ अधिकारियों का कहना है कि एक दिन की ट्रेनिंग और बची है, उसके बाद कल बुधवार से एसआईआर (SIR) का काम शुरू होगा। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर) का काम उज्जैन में पहले दिन शुरू ही नहीं हो पाया है। बीएलओ को मंगलवार से जो गणना पत्रक ( इम्यूनरेशन फार्म) मतदाताओं के घर – घर जाकर बांटना थे वो सुबह तक भी छपकर नहीं पहुंच पाए हैं। एसडीएम व तहसीलदार सुबह तक गणना पत्रक आने का इंतजार करते नजर आए। बड़नगर एसडीएम का दावा था की दोपहर तक पत्रक आ जायेंगे। जिसको बीएलओ तक जल्द ही पहुंचा देंगे। इधर उज्जैन शहर में भी पत्रक नहीं पहुंच पाने के बजह से कार्य शुरू ही नहीं पाया। उज्जैन एसडीएम कृतिका भीमावद ने बताया कि दक्षिण की अभी ट्रेनिंग बची है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही बीएलओ फिल्ड में जाकर काम शुरू कर पाएंगे। बड़नगर एसडीएम धीरेन्द्र पाराशर ने बताया कि गणना पत्रक आने वाले थे लेकिन लेट हो गए हैं। जल्द ही गणना पत्रक आ जाएंगे। उसके बाद बीएलओ तक पहुंचा देंगे। वहीं, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि पत्रक उज्जैन आ गए है काम कल से शुरू हो सकेगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *