टिम सीफर्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर:घरेलू टूर्नामेंट में उंगली में चोट लगी; मिचेल हे को टीम में शामिल किया गया

टिम सीफर्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर:घरेलू टूर्नामेंट में उंगली में चोट लगी; मिचेल हे को टीम में शामिल किया गया

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट उंगली में चोट लगने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मिचल हे को टीम में शामिल किया गया है, जो टीम के साथ जुड़ चुके हैं। यह जानकारी न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने एक सोशल पोस्ट के जरिए दी। सीरीज का पहला मुकाबला 5 नवंबर से खेला जाएगा। सीफर्ट को घरेलू टूर्नामेंट में चोट लगी
सीफर्ट सोमवार को खेले गए फोर्ड ट्रॉफी मैच में अपनी घरेलू टीम नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान वेलिंगटन फायरबर्ड्स के खिलाफ एक गेंद उनके दाहिने हाथ की अंगुली पर लगी। चोट लगने के बाद वह दर्द के कारण तुरंत रिटायर्ड हर्ट हो गए। बाद में कराए गए एक्स-रे में उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। न्यूजीलैंड टीम के कोच रॉब वॉल्टर ने सीफर्ट की चोट पर अफसोस जताते हुए कहा,कि हम सब टिम के लिए दुखी हैं। वह हमारी टी-20 टीम के अहम सदस्य हैं। बल्लेबाजी में पावरप्ले के ओवरों में उनकी भूमिका और विकेटकीपिंग दोनों ही टीम के लिए जरूरी हैं। हाल की सीरीज में उन्होंने बेहतरीन फॉर्म दिखाई थी, इसलिए उनका बाहर होना निराशाजनक है। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ठीक होकर मैदान पर लौटेंगे। मिचेल ने 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
हेल ने अब तक 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और एक पारी में सबसे ज्यादा 6 डिसमिसल्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मिच ने अब तक मिले अंतरराष्ट्रीय मौकों में खुद को साबित किया है। वह बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और टीम के लिए योगदान देने में सक्षम हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड टी-20 टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान),माइकल ब्रेसवेल,मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फॉल्क्स,काइल जैमीसन, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन,मिच हेल (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी। ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप, इंडिया-ए टीम का ऐलान: जितेश शर्मा कप्तानी करेंगे, नमन धीर उप कप्तान होंगे; 14 नवंबर से शुरू टूर्नामेंट ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान हो गया है। सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने मंगलवार को टीम का ऐलान किया। यह टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर, 2025 तक दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *