प्रेमिका के पिता ने दी थी युवक की सुपारी:मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में 7 गिरफ्तार; 5 घायल

प्रेमिका के पिता ने दी थी युवक की सुपारी:मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में 7 गिरफ्तार; 5 घायल

मुजफ्फरनगर पुलिस ने खेड़ी फिरोजाबाद निवासी सौरभ उर्फ सोनू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। यह हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी, जिसमें प्रेमिका के पिता सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रेमिका के पिता ने एक लाख रुपए की सुपारी देकर सौरभ की हत्या कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय वर्मा ने बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद पांच आरोपियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इनमें मेहरबान उर्फ वीर सिंह, अंशुल, दानिश, वंश और अलीशान शामिल हैं, जो सभी खेड़ी फिरोजाबाद के निवासी हैं। इनके दो अन्य साथी पवन (खेड़ी फिरोजाबाद) और अक्षय (हरिपुरम, कूकड़ा) को भी अलग से पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच तमंचे और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। एसएसपी वर्मा ने बताया कि 1 नवंबर को खेड़ी फिरोजाबाद निवासी सौरभ उर्फ सोनू की गोली मारकर और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता कंवरपाल की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी।

एसएसपी वर्मा ने बताया कि सौरभ की हत्या की साजिश मेहरबान उर्फ वीर सिंह द्वारा रची गई थी। दरअसल मृतक का मेहरबान की लडकी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कई बार समझाने के बाद भी सौरभ नहीं माना तो मेहरबान सिंह ने अपने परिचित दानिश को एक लाख रूपये की सुपारी दी थी। साजिश के तहत इन लोगों ने सौरभ को बुलाकर मौत के घाट उतार दिया था। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। सौरभ की हत्या पूरी योजना के तहत अंजाम दी गई। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि सुपारी लेने वाले दानिश ने सौरभ को पहले अपने जाल में फंसाया था। दानिश ने सौरभ के पास एक हजार रुपए में अपना मोबाइल गिरवी रखा था। पूरा जाल बिछाने के बाद दानिश ने सौरभ को फोन कर रकम देने के लिए गांव के बाहर बुलाया था। सौरभ के आने के बाद दानिश पार्टी करने के बहाने से थोड़ा आगे ले गया, जहां पर पहले से मौजूद दानिश के साथियों ने पीछे से गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी घायल सौरभ को ईंख के खेत में ले गए, जहां पर चाकुओं से गोंदने के साथ उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *