काकादेव कोचिंग मंडी में ड्रग्स सप्लाई गैंग का सरगना गिरफ्तार:स्टूडेंट्स को बनाया जाता था टारगेट, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से लाते थे गांजा

काकादेव कोचिंग मंडी में ड्रग्स सप्लाई गैंग का सरगना गिरफ्तार:स्टूडेंट्स को बनाया जाता था टारगेट, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से लाते थे गांजा

कानपुर शहर में नशे का भारी भरकम नेक्सेस संचालित करने वाले ड्रग्स माफिया राजकुमार शर्मा उर्फ बउआ लिंडा को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आईआईटी, सिविल सर्विसेज जैसी तैयारी करने वाले मेधावियों को अपना टारगेट बनाते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने ड्रग्स माफिया की निशानदेही पर 15 लाख का 77 किलो गांजा बरामद किया है। माफिया उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से मादक पदार्थ लेकर आते थे। हैरान करने वाली बात यह है कि इतने बड़े सिंडीकेट की भनक काकादेव पुलिस को नहीं लगी। डीसीपी क्राइम अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लंबे समय से काकादेव स्थित कोचिंग मंडी में बड़े पैमाने में मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारियां मिल रहीं थी। जिस पर एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा व एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। क्राइम ब्रांच टीम ने नशे का सिंडीकेट संचालित करने वाले शास्त्री नगर निवासी राजकुमार शर्मा उर्फ बउआ लिंडा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से 77 किलो गांजा बरामद किया। एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि आरोपी बड़े पैमाने में काकादेव स्थित कोचिंग मंडी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को निशाना बनाता था। कोचिंग मंडी व मलिन बस्तियों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की खपत करता था। इसके साथ ही बर्रा, कल्याणपुर, चकेरी, जाजमऊ के साथ–साथ आसपास के जनपदों में भी मादक पदार्थों की बड़े पैमाने में तस्करी की जाती थी। शातिर के खिलाफ दर्ज है 12 मुकदमे एसीपी स्वरूप नगर ने बताया कि पूछताछ में राजकुमार शर्मा ने बताया कि आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से ट्रकों में मादक पदार्थों का जखीरा आता है। इसके बाद वह गोरखपुर, नेपाल, बिहार व अयोध्या से कारों में भरकर मादक पदार्थ शहर में लाया जाता था। एसीपी ने बताया कि आरोपी के पास से 77 किलो गांजा बरामद किया है, यह गांजा आरोपी बिहार बॉर्डर से लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ कल्याणपुर, काकादेव, नवाबगंज, पनकी, सीसामऊ व रेऊना समेत अन्य थानों में 12 मुकदमे दर्ज है। गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *