पीलीभीत में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत:प्रतापपुर गांव जाते समय बाइक ने मारी टक्कर, परिजनों में शोक का माहौल

पीलीभीत में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत:प्रतापपुर गांव जाते समय बाइक ने मारी टक्कर, परिजनों में शोक का माहौल

पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी गांव निवासी 65 वर्षीय मोहनलाल की शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार को एक बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया, जिससे परिजनों में शोक छा गया। जानकारी के अनुसार मोहनलाल सोमवार को किसी काम से पैदल प्रतापपुर गांव जा रहे थे। सेहरामऊ थाने से हरनाई जाने वाले मार्ग पर एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस सेवा से मोहनलाल को खुटार सीएचसी ले जाया गया। वहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया। परिजन भी मोहनलाल के साथ शाहजहांपुर पहुंचे थे। बताया जा रहा जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। सेहरामऊ उत्तरी के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि हादसा शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र की सीमा में हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अभी तक इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत होने की जानकारी नहीं मिली है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *