डिंडोरी में बेटी की संदिग्ध मौत के बाद मां ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर समनापुर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में कार्रवाई जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मृतक की मां यशोदा ने बताया कि उनकी बेटी विद्यावती की शादी ग्राम झांकी में लोक सिंह से हुई थी। 15 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद विद्यावती पड़ोस में चंदा बाई पति बहादुर सिंह के घर रुक गई। अगले दिन, 16 अक्टूबर की सुबह विद्यावती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मां यशोदा ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। उन्होंने बताया कि शव पर चोट के निशान थे और चूड़ियां टूटी हुई थीं। यशोदा के अनुसार, पड़ोसी चंदा बाई का बेटा सतेंद्र धुर्वे गांव वालों के सामने यह कहते सुना गया था कि “अभी दो मर्डर किए हैं, तीन करने के बाद जेल जाऊंगा।” मां ने समनापुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी जा रही है और थाना प्रभारी को हटाकर निष्पक्ष जांच की मांग की। मृतिका की मां ने यह भी बताया कि चंदा बाई का बेटा खुलेआम धमकी दे रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गांव में किसी को जान का खतरा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। उनका आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या को मामूली हादसा बताकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।


