आगर मालवा जिले में एक 14 वर्षीय बालिका ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक शिशु को जन्म दिया। चिकित्सकों ने शिशु को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना रविवार को सामने आई, जब बालिका को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ। दर्द बढ़ने पर उसके पिता उसे बाइक पर बैठाकर आगर जिला अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बालिका ने रास्ते में शिशु को जन्म दे दिया। पिता बालिका और शिशु को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद शिशु को मृत घोषित कर दिया और बालिका का उपचार शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बालिका ने बताया कि लगभग आठ-नौ महीने पूर्व उसके गांव के ही एक लड़के से उसकी दोस्ती हुई थी। जब वह घर पर अकेली होती थी, तब लड़का उससे मिलने आता था और इसी दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध बने थे। बालिका के बयान के आधार पर पुलिस ने बाल अपचारी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


