केंद्रीय सुरक्षा संस्थान OFK में ब्लास्ट:बम फीलिंग के दौरान विस्फोट,कर्मचारी का हाथ झुलसा; एफ-9 सेक्शन में हुआ हादसा

केंद्रीय सुरक्षा संस्थान OFK में ब्लास्ट:बम फीलिंग के दौरान विस्फोट,कर्मचारी का हाथ झुलसा; एफ-9 सेक्शन में हुआ हादसा

केंद्रीय सुरक्षा संस्थान आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) में मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया। एफ-9 सेक्शन में बम की फीलिंग के दौरान हुए विस्फोट में एक कर्मचारी घायल हो गया। घायल कर्मचारी की पहचान रत्नेश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रत्नेश कुमार एफ-9 सेक्शन में हैंड ग्रेनेड की फीलिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक विस्फोट हुआ और चिंगारी निकलते ही उसके बाएं हाथ की तीन उंगलियां बुरी तरह झुलस गईं। निजी अस्पताल में भर्ती कराया घटना की जानकारी मिलते ही सीजीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल कर्मचारी को तुरंत एम्बुलेंस से ओएफके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में रत्नेश कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में रखे हुए है। वहीं, फैक्ट्री प्रशासन ने घटना के बाद आंतरिक जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोट कैसे हुआ और भविष्य में ऐसे हादसों को कैसे रोका जा सके।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *