देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 नवंबर को भागलपुर आ रहे हैं। हवाई अड्डा परिसर में भागलपुर और बांका जिले की 12 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे। मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे। एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे। यहां दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सोमवार को भागलपुर पहुंचे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सभी लोग स्वागत के लिए तैयारियों में जुटे हैं। भव्य कार्यक्रम होगा। संजय सेठ ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। भागलपुर की धरती से एनडीए की जीत का शंखनाद करेंगे इससे पहले इसी साल 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर आए थे। किसान सम्मान निधि की एक किस्त जारी की गई थी और कई विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया था। अब एक बार फिर चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर की धरती से एनडीए की जीत का शंखनाद करने आ रहे हैं। भागलपुर सीट से भाजपा के रोहित पांडे मैदान में हैं। कभी जनसंघ, आरएसएस और भाजपा का गढ़ माने जाने वाले भागलपुर में 2014 के उपचुनाव के बाद से अब तक कमल नहीं खिल पाया है। इस बार भाजपा और एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं। प्रधानमंत्री की रैली से कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की उम्मीद की जा रही है। भाजपा-जेडीयू 3-3 सीट पर चुनाव लड़ रही है भागलपुर- रोहित पांडे (भाजपा) बिहपुर- इंजीनियर शैलेंद्र (भाजपा) गोपालपुर- बुलो मंडल(जदयू) सुल्तानगंज- ललित नारायण मंडल(जदयू) पीरपैंती- मुरारी पासवान(भाजपा) कहलगांव- सुभानंद मुकेश(जदयू) नाथनगर- मिथुन यादव(लोजपा रामविलास) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 नवंबर को भागलपुर आ रहे हैं। हवाई अड्डा परिसर में भागलपुर और बांका जिले की 12 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे। मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे। एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे। यहां दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सोमवार को भागलपुर पहुंचे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सभी लोग स्वागत के लिए तैयारियों में जुटे हैं। भव्य कार्यक्रम होगा। संजय सेठ ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। भागलपुर की धरती से एनडीए की जीत का शंखनाद करेंगे इससे पहले इसी साल 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर आए थे। किसान सम्मान निधि की एक किस्त जारी की गई थी और कई विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया था। अब एक बार फिर चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर की धरती से एनडीए की जीत का शंखनाद करने आ रहे हैं। भागलपुर सीट से भाजपा के रोहित पांडे मैदान में हैं। कभी जनसंघ, आरएसएस और भाजपा का गढ़ माने जाने वाले भागलपुर में 2014 के उपचुनाव के बाद से अब तक कमल नहीं खिल पाया है। इस बार भाजपा और एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं। प्रधानमंत्री की रैली से कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की उम्मीद की जा रही है। भाजपा-जेडीयू 3-3 सीट पर चुनाव लड़ रही है भागलपुर- रोहित पांडे (भाजपा) बिहपुर- इंजीनियर शैलेंद्र (भाजपा) गोपालपुर- बुलो मंडल(जदयू) सुल्तानगंज- ललित नारायण मंडल(जदयू) पीरपैंती- मुरारी पासवान(भाजपा) कहलगांव- सुभानंद मुकेश(जदयू) नाथनगर- मिथुन यादव(लोजपा रामविलास)


