उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के जोतपुर मोहल्ले में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार सुबह मृतक की पत्नी ने घर के कामकाज के लिए उठने पर अपने पति का शव जाल में लटका देखा। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। परिजनों के अनुसार, अर्जुन पूरी तरह सामान्य था और उन्होंने इस कदम के पीछे का कारण जानने में असमर्थता जताई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अर्जुन मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था, हालांकि परिवार ने इससे इनकार किया है। पुरवा कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाल ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


