राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बिहार चुनाव में सत्ता में आने पर महिलाओं को 30,000 रुपये की एकमुश्त सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “सरकार बनते ही हम 14 जनवरी, मकर संक्रांति को पूरे साल के लिए 30,000 रुपये जमा करके माताओं और बहनों की मांगों को पूरा करने का काम करेंगे।”
राज्य में चुनाव से दो दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे। वर्तमान में, राज्य सरकार 55 पैसे प्रति यूनिट शुल्क लेती है, लेकिन हम इसे शून्य कर देंगे।” उन्होंने कहा, “हम धान के लिए एमएसपी के अलावा 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त देंगे।” उन्होंने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक बिहार चुनाव जीतता है तो पैक्स, व्यापार मंडल के प्रमुखों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा।
तेजस्वी ने सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया
उन्होंने कहा, “हम किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे। वर्तमान में, राज्य सरकार 55 पैसे प्रति यूनिट शुल्क लेती है, लेकिन हम इसे शून्य कर देंगे।”
उन्होंने कहा, “हम धान के लिए एमएसपी के अतिरिक्त 300 रुपये और गेहूँ के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त भुगतान करेंगे।”
पैक्स और व्यापार मंडलों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक बिहार चुनाव जीतता है, तो पैक्स और व्यापार मंडलों के प्रमुखों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा। यह घोषणाएँ राज्य में 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले की गई हैं। उन्होंने कहा, “इसके अलावा, अगर हम सरकार बनाते हैं, तो हम राज्य में पंजीकृत 8,400 व्यापार मंडलों और पैक्स के प्रबंधकों को मानदेय देने की भी योजना बना रहे हैं।” 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन सरकार बनाएगा
तेजस्वी यादव ने पिछले हफ़्ते दावा किया था कि विपक्षी गठबंधन बिहार में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है और विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के चार दिन बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।
राजद नेता ने संवाददाताओं से कहा, “14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएँगे और 18 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।” उन्होंने यह टिप्पणी मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए की, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। यादव ने उस क्षेत्र में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का समर्थन कर रहे दुलार चंद यादव की हत्या के सिलसिले में सिंह की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा, “ऐसा होना ही था, इतनी गंभीर घटना घटी थी।”
इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर तीखा प्रहार करते हुए सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) व कांग्रेस आपस में ही लड़ रहे हैं, जबकि गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के ‘‘पापों को छिपाने’’ की कोशिश कर रहे हैं। सहरसा और कटिहार जिलों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस और राजद के परिवार विदेश यात्राओं और विदेशी पर्व मनाने में रुचि रखते हैं, लेकिन उन्हें अयोध्या में राम मंदिर जाने का समय नहीं मिलता और वे छठ पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं।’’
प्रधानमंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल उन वीडियो से जुड़ा माना जा रहा है, जिनमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने पोते-पोतियों के साथ ‘हैलोवीन’ का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। मोदी ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव अपने पिता की विरासत की बात तो करते हैं, लेकिन चुनावी पोस्टरों पर उनकी तस्वीर लगाने से बचते हैं।
आखिर उस तथाकथित ‘जंगलराज’ वाले बड़े नेता के कौन से पाप हैं, जिन्हें यह युवराज छिपाना चाहता है?’’ हालांकि, प्रधानमंत्री ने किसी विपक्षी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान पर तेजस्वी यादव और मीसा भारती दोनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बेसिर-पैर की बातें बंद करें और बिहार के 14 करोड़ लोगों को बताएं कि उन्होंने उनके लिए क्या किया है। जहां तक लालू प्रसाद का सवाल है, रेल मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल ऐतिहासिक रूप से सफल रहा है, जिससे उनके विरोधी आज भी ईर्ष्या करते हैं।’’
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna, Bihar: RJD leader and Mahagathbandhan’s CM face Tejashwi Yadav says, “…After we form the Government, on Makar Sankranti – 14th January, we will deposit Rs 30,000 for an entire year into the accounts of women under ‘Mai Bahin Maan Yojana’…” pic.twitter.com/6lpMJxYOWe
— ANI (@ANI) November 4, 2025


