भारत की विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा और क्रांति के घरों में मानो दिवाली आ गई हो। ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग झूम उठे और जीत का जश्न पटाखों और मिठाइयों से मनाया गया। मोगा: ढोल की थाप पर हरमन के शहर ने मनाई जीत
जैसे ही भारत ने आखिरी विकेट लिया, हरमनप्रीत कौर के शहर मोगा की गलियां ढोल-नगाड़ों से गूंज उठीं। लोग घरों से बाहर निकल आए, किसी ने पटाखे जलाए तो किसी ने मिठाई बांटी। उनके कोच कमलदीश सिंह सोढ़ी ने कहा, सारी जिंदगी की मेहनत सफल हो गई। मैंने जब पहली बार हरमन को खेलते देखा था, तभी समझ गया था कि ये लड़की एक दिन देश का नाम रोशन करेगी। लखनऊ-आगरा: दीप्ति के आखिरी विकेट के साथ गूंजा ‘इंडिया-इंडिया’
मैच के आखिरी ओवर में जैसे ही दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका का अंतिम विकेट गिराया, लखनऊ में आतिशबाजी शुरू हो गई। आगरा में उनके घर में टीवी के सामने परिवार और मोहल्ले के लोग टकटकी लगाए बैठे थे। जीत के साथ ही दीप्ति की मां भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, भारत की बेटियों ने मेरा सम्मान रखा, मेरी तपस्या सफल हुई। वहीं, उनके शहर में इंडिया-इंडिया के नारे और पटाखों की गूंज देर रात तक सुनाई देती रही। शेफाली का घर: थोड़ी मायूसी से शुरू हुआ टूर्नामेंट, जश्न में खत्म
शेफाली वर्मा के घर रोहतक में पूरा परिवार मैच देख रहा था। शुरुआत में जब शेफाली टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थीं, माहौल शांत था, लेकिन टीम की जीत ने सबका मूड बदल दिया। दादा संतलाल बोले, शुरुआत में मायूसी थी, लेकिन अब सिर्फ खुशी है। शेफाली का जोश पूरी टीम में झलक रहा था। छतरपुर: मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति के गांव में नाच-गाना
मध्य प्रदेश के घुवारा गांव में जैसे ही जीत की खबर आई, ढोल-नगाड़े बज उठे। क्रांति गौड़ के घर के बाहर बच्चे नाचते दिखे और बड़ों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। गांववालों ने कहा, टीम इंडिया ने हमें गर्व महसूस करवाया और क्रांति हमारी प्रेरणा है। शिमला: रेणुका के गांव में नाटी डांस और खुशियों की बरसात
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के पारसा गांव में लोगों ने मैच खत्म होते ही नाटी डांस किया और पटाखे फोड़े। रेणुका ठाकुर की मां सुनीता भावुक होकर बोलीं, बेटी ने पिता का सपना पूरा किया। मोहाली: अमनजोत के घर में स्वागत की तैयारी
वो कैच जिसने मैच का रुख बदला, पकड़ने वाली थी अमनजोत कौर। मोहाली में उनका परिवार अब राजमा-चावल बनाकर बेटी का स्वागत करेगा। मां ने कहा, मिठाई उसे पसंद नहीं, इसलिए उसके पसंदीदा खाने और फूलों की मालाएं पहनाकर चैंपियन बेटी का स्वागत करेंगे। नीचे पोल में हिस्सा लें… ———————– फाइनल मैच से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें… भारतीय विमेंस टीम की ऐतिहासिक जीत पर देश में जश्न:पीएम मोदी से लेकर सचिन-विराट तक ने दी बधाई; BCCI देगा 51 करोड़ का इनाम भारतीय विमेंस टीम रविवार को मुंबई में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। इस जीत के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने टीम को बधाई दी है। पढ़ें पूरी खबर… मजदूर से लेकर बिजनेसमैन की बेटियों ने बनाया वर्ल्ड चैंपियन:देखिए वर्ल्डकप जीतने वाली 16 भारतीय खिलाड़ियों का फैमिली बैकग्राउंड, उनका प्रदर्शन भी जानिए भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम 52 साल पुराने इस टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनी। रविवार को मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की लड़कियों ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया। पूरी खबर भारत ने रचा इतिहास, जीत लिया विमेंस वनडे वर्ल्ड कप:साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर चैंपियन बना; दीप्ति-शेफाली ने जिताया फाइनल भारत की लड़कियों ने आखिरकार 47 साल के लंबे इंतजार के बाद इतिहास रच ही दिया। इंडिया विमेंस ने रविवार को फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं। पूरी खबर ट्रॉफी लेने से पहले भांगड़ा करने लगीं कप्तान हरमनप्रीत:प्रतिका ने व्हीलचेयर से उठकर डांस किया, अमनजोत के कैच ने पलटा मैच; मोमेंट्स विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब ट्रॉफी लेने पहुंचीं तो भांगड़ा करने लगीं। चोटिल प्रतिका रावल व्हीलचेयर से जीत सेलिब्रेट करने पहुंचीं। उन्होंने साथी प्लेयर्स के साथ डांस कर जश्न मनाया। पूरी खबर
दीप्ति, शेफाली, क्रांति के घरों में जीत की दिवाली:हरमन के कोच ने कहा- मेहनत सफल; अमनजोत की मां बोलीं- बेटी को राजमा-चावल खिलाऊंगी


