पंजाब के जालंधर में दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रक ने रोड साइड खड़ी कार को टक्कर मार दी। घटना देर रात 12 बजे के बाद की है। टक्कर के दौरान कार के अंदर मां-बच्ची बैठी थी। दोनों गंभीर हैं और प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना जालंधर के मैरिटल होटल के पास की है। देर रात पीर बोदला बाजार का कपड़ा व्यापारी लुधियाना से अपने ससुराल घर से जालंधर लौट रहा था। इस दौरान उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। कपड़ा व्यापारी टायर बदलने के लिए स्टेपनी निकालने लगा तो उसने तेज रफ्तार ट्रक आता देखा। इसे देख वो साइड हट गया। इतने में ट्रक ने सीधे कार में टक्कर मार दी।
PHOTOS में देखें एक्सीडेंट के बाद के हालात पीड़ित के भाई ने बताया लुधियाना से लौट रहे थे
पीड़ित तरणबीर के बड़े भाई सिमर ने बताया कि तरणबीर जालंधर के मॉडल टाउन के रहने वाले हैं और पीर बोदला बाजार में उनका कपड़े का कारोबार है। सोमवार को छुट्टी होने के कारण तरणबीर परिवार सहित लुधियाना स्थित अपने ससुराल गए थे। वे देर रात करीब 12 बजे वापस लौट रहे थे। जब तरणबीर होटल मैरिटल के पास पहुंचे, तो उन्हें गाड़ी का टायर पंक्चर लगा। वह टायर देखने के लिए गाड़ी से उतरे। तभी उन्होंने पीछे से तेज रफ्तार ट्रक को आते देखा। तरणबीर खुद तो पीछे हट गए, लेकिन कार में बैठी पत्नी जसलीन कौर और दो साल की बच्ची को नहीं उतार पाए।
4 बार पलटकर ट्रक के पीछे गिरी कार
पीड़ित तरणबीर के बड़े भाई सिमर ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि गाड़ी 4 बार पलटकर ट्रक के पीछे जा गिरी। ट्रक में सरिया लदा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रक चालक नशे की हालत में था। मौके पर मौजूद राहगीरों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर महिला और उनकी दो साल की बच्ची को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।


