हरियाणा के नूंह जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नूंह-तावडू मार्ग पर पहाड़ की घाटी में बिजली टावर पर फंदा लगाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक युवक ने मरने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें वह अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लग रहा है। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत के आधार पर ससुर, साडू और बिचौलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान तालीम पुत्र जमालुद्दीन (25) निवासी अकलीमपुर हालाबाद बावला नूंह के रूप में हुई है। पत्नी को तलाक देने का बनाया दबाव पुलिस को दी शिकायत में जाईदा पत्नी जमालुदीन ने बताया कि वह उनके बेटे तालीम की शादी जनवरी 2024 में घोली पुत्री ईसब निवासी गांव ओधरा माचा किशनगढ़ जिला अलवर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही तालीम के ससुराल वाले तालीम को प्रताड़ित करने लगे। कई बार ससुराल पक्ष के लोगों ने तालीम के साथ मारपीट भी की है। जब वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल जाता तो उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। महिला ने बताया कि पिछले करीब 8 महीने से तालीम अपनी ससुराल में ही रह रहा था। आरोप है कि 1 अक्टूबर को तालीम का अपने पिता के पास फोन आया कि उसका ससुर ईशब, साडू अरफीक और बिचौलिया शहाबुद्दीन पत्नी को नहीं भेज रहे हैं और तलाक देने का दबाव बना रहे हैं।


