शेयर बाजार में आज यानी 4 नवंबर को फ्लैट कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 84,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 10 अंक की गिरावट है। ये 25,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी है। बैंकिंग, ऑटो और IT शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा और रियल्टी शेयर्स में खरीदारी है। वहीं आज से ब्रोकरेज ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो का IPO ओपन हुआ है। ग्लोबल मार्केट में मिला जुला कारोबार 3 नवंबर को DII ने ₹3,273 करोड़ के शेयर्स खरीदे कल बाजार में फ्लैट कारोबार शेयर बाजार में कल यानी 3 नवंबर को फ्लैट कारोबार रहा। सेंसेक्स 39 अंक गिरकर 84,000 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 41 अंक की मामूली तेजी रही। ये 25,763 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ है। सरकारी बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। वहीं IT और FMCG शेयर्स में बिकवाली रही।
शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार:सेंसेक्स 20 अंक नीचे 84,000 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 10 अंक फिसला; ऑटो-IT शेयर में गिरावट


