दरभंगा में आज यूपी के मुख्यमंत्री का रोड शो:10 किलोमीटर तक जाएगा योगी आदित्यनाथ का काफिला, संजय सरावगी के लिए करेंगे वोट अपील

दरभंगा में आज यूपी के मुख्यमंत्री का रोड शो:10 किलोमीटर तक जाएगा योगी आदित्यनाथ का काफिला, संजय सरावगी के लिए करेंगे वोट अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र में भव्य रोड शो करेंगे। करीब 10 किलोमीटर लंबा यह रोड शो सुबह 10 बजे लोहिया चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरेगा।योगी आदित्यनाथ यह रोड शो दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी के समर्थन में करेंगे। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। रोड शो के दौरान सैकड़ों वाहनों का काफिला रहेगा और पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दरभंगा जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। मंत्री संजय सरावगी के लिए योगी आदित्यनाथ करेंगे वोट अपील मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से प्राइवेट जेट से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह हेलिकॉप्टर से लहेरियासराय के पोलो मैदान में उतरेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे लोहिया चौक पहुंचकर रोड शो की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ रोड शो के दौरान वाहन पर रहेंगे, जबकि भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पैदल उनके साथ चलेंगे। मुख्यमंत्री करीब 5 किलोमीटर तक रोड शो में शामिल रहेंगे, इसके बाद वह बिहार के अन्य जिलों में निर्धारित चुनावी सभाओं में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दरभंगा के सांसद सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी इस रोड शो में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि रोड शो का अंतिम पड़ाव मब्बी के होगा। इन मार्गों पर रहेगा आवागमन बंद 1. एकमी से हाजमा चौक आने वाला रास्ता सैदनगर काली मंदिर से पूर्णतः बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में डीटीओ ऑफिस रोड, बरहेता नहर बांध रोड तथा गिदरगंज भीघों रोड का उपयोग किया जा सकेगा। 2. आयकर गोलंबर से नाका-5/6 तक जाने वाला रास्ता पूर्णतः बंद रहेगा। 3. नाका-5 से किला घाट होकर दरभंगा टावर व हसन चौक की ओर जाने वाला रास्ता खुला रहेगा। 4. लहेरियासराय टावर से हाजमा चौक, दरबार चौक से हाजमा चौक, कपुरी चौक से नाका-6, दोनार से कपुरी चौक, एसबीआई चौक से अल्लपट्टी, 24 नंबर गुमटी से अल्लपट्टी, 22 नंबर गुमटी से बेता चौक, और 25 नंबर गुमटी (दोनार गुमटी) से दोनार चौक की ओर जाने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे। 5. म्यूजियम रेलवे गुमटी से दोनार की ओर तीन व चार पहिया वाहन तथा व्यवसायिक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। 6. चट्टी चौक से लहेरियासराय टावर की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा, लेकिन चट्टी चौक से आरएस टैंक होकर इंद्र कॉलोनी व दोनार की ओर जाना संभव होगा। 7. पंडासराय मार्ग से न्यू खाजासराय होकर बाबू साहेब कॉलोनी और चट्टी चौक के रास्ते आगे बढ़ा जा सकेगा। रोड शो के दौरान यहां होगी पार्किंग व्यवस्था वाहनों की पार्किंग के लिए आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय और आईटीआई रामनगर में विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासन की अपील एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से रोड शो मार्ग पर न आएं और यातायात निर्देशों का पालन करें।प्रशासन ने बताया कि विशेष परिस्थिति में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है, जबकि अन्य सभी रूटों पर वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र में भव्य रोड शो करेंगे। करीब 10 किलोमीटर लंबा यह रोड शो सुबह 10 बजे लोहिया चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरेगा।योगी आदित्यनाथ यह रोड शो दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी के समर्थन में करेंगे। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। रोड शो के दौरान सैकड़ों वाहनों का काफिला रहेगा और पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दरभंगा जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। मंत्री संजय सरावगी के लिए योगी आदित्यनाथ करेंगे वोट अपील मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से प्राइवेट जेट से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह हेलिकॉप्टर से लहेरियासराय के पोलो मैदान में उतरेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे लोहिया चौक पहुंचकर रोड शो की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ रोड शो के दौरान वाहन पर रहेंगे, जबकि भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पैदल उनके साथ चलेंगे। मुख्यमंत्री करीब 5 किलोमीटर तक रोड शो में शामिल रहेंगे, इसके बाद वह बिहार के अन्य जिलों में निर्धारित चुनावी सभाओं में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दरभंगा के सांसद सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी इस रोड शो में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि रोड शो का अंतिम पड़ाव मब्बी के होगा। इन मार्गों पर रहेगा आवागमन बंद 1. एकमी से हाजमा चौक आने वाला रास्ता सैदनगर काली मंदिर से पूर्णतः बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में डीटीओ ऑफिस रोड, बरहेता नहर बांध रोड तथा गिदरगंज भीघों रोड का उपयोग किया जा सकेगा। 2. आयकर गोलंबर से नाका-5/6 तक जाने वाला रास्ता पूर्णतः बंद रहेगा। 3. नाका-5 से किला घाट होकर दरभंगा टावर व हसन चौक की ओर जाने वाला रास्ता खुला रहेगा। 4. लहेरियासराय टावर से हाजमा चौक, दरबार चौक से हाजमा चौक, कपुरी चौक से नाका-6, दोनार से कपुरी चौक, एसबीआई चौक से अल्लपट्टी, 24 नंबर गुमटी से अल्लपट्टी, 22 नंबर गुमटी से बेता चौक, और 25 नंबर गुमटी (दोनार गुमटी) से दोनार चौक की ओर जाने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे। 5. म्यूजियम रेलवे गुमटी से दोनार की ओर तीन व चार पहिया वाहन तथा व्यवसायिक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। 6. चट्टी चौक से लहेरियासराय टावर की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा, लेकिन चट्टी चौक से आरएस टैंक होकर इंद्र कॉलोनी व दोनार की ओर जाना संभव होगा। 7. पंडासराय मार्ग से न्यू खाजासराय होकर बाबू साहेब कॉलोनी और चट्टी चौक के रास्ते आगे बढ़ा जा सकेगा। रोड शो के दौरान यहां होगी पार्किंग व्यवस्था वाहनों की पार्किंग के लिए आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय और आईटीआई रामनगर में विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासन की अपील एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से रोड शो मार्ग पर न आएं और यातायात निर्देशों का पालन करें।प्रशासन ने बताया कि विशेष परिस्थिति में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है, जबकि अन्य सभी रूटों पर वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *