लालू ने बाहुबली के लिए रोड शो किया:अनंत सिंह की चुनावी कमान ललन ने संभाली; पहले फेज के लिए आज खत्म होगा प्रचार

लालू ने बाहुबली के लिए रोड शो किया:अनंत सिंह की चुनावी कमान ललन ने संभाली; पहले फेज के लिए आज खत्म होगा प्रचार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को पटना की सड़कों पर करीब साढ़े तीन घंटे रोड शो किया। दानापुर से जमालुद्दीन चक तक उनका रोड शो चला। रोड शो दीघा बाटा से शाम 4:30 बजे शुरू हुआ। रात 8 बजे लखनी बीघा में खत्म हुआ। लालू चुनाव में पहली बार वोट मांगने उतरे। उन्होंने भागलपुर जेल में बंद बाहुबली और दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के लिए चुनाव प्रचार किया। लालू खराब सेहत के कारण गाड़ी में ही बैठे रहे, मगर लगातार अभिवादन करते रहे। लालू की गाड़ी पर जेसीबी से फूल बरसाए गए। दूसरी तरफ, मोकामा के जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के जेल जाने के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने उनके लिए प्रचार किया। ललन सिंह ने कहा- अब मैं अनंत सिंह की चुनावी कमान संभालूंगा। अनंत सिंह के खिलाफ साजिश की गई। इसका मकसद उनको जेल भिजवाना था। 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की वोटिंग के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 3 जनसभा है। जेपी नड्डा की जनसभा है, साथ ही गयाजी में रोड शो भी होगा। बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *