कबड्‌डी खिलाड़ी तेजपाल के पोस्टमार्टम को लेकर बढ़ी तकरार::परिजन बोले, काला रोमी की गिरफ्तारी से पहले मत आना, आरोपी पांच दिन की रिमांड पर

कबड्‌डी खिलाड़ी तेजपाल के पोस्टमार्टम को लेकर बढ़ी तकरार::परिजन बोले, काला रोमी की गिरफ्तारी से पहले मत आना, आरोपी पांच दिन की रिमांड पर

कबड्‌डी खिलाड़ी तेजपाल की हत्या के बाद उसका शव अब भी शेरपुरा रोड स्थित श्मशान घाट की मॉर्चरी में अंतिम संस्कार के लिए इंतजार कर रहा है। तेजपाल के शव के पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस और परिवार में तकरार बढ़ गई है। परिवार ने पुलिस को अब दो टूक कह दिया कि बिना काला रोमी को पकड़े उनके घर पोस्टमार्टम की बात करने मत आना। परिवार के अल्टीमेटम ने पुलिस को असमंजस में डाल दिया है। पुलिस शव का जल्दी से जल्दी पोस्टमार्टम करवाकर संस्कार करना चाहती है ताकि पब्लिक में हो रही किरकिरी से बचा जा सके। वहीं परिवार अब पूरी तरह से अड़ गया है कि काला रोमी की गिरफ्तारी से पहले वो अंतिम संस्कार नहीं करवाएंगे। श्मशान घाट में शव की रखवाली कर रहा कर्मचारी तेजपाल का शव शेरपुरा रोड स्थित श्मशान घाट में बनी मॉर्चरी के फ्रीजर में रखा है। मॉर्चरी पर श्मशान घाट प्रबंधन ने ताला लगाया हे और श्मशान घाट के कर्मचारी को उसकी रखवाली की जिम्मेदारी सौंपी है। परिजनों ने श्मशान घाट प्रबंधन को भी कह दिया है कि शव उनके अलावा किसी और को न दिया जाए। गिरफ्तार आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर पुलिस ने जिन दो आरोपियों को रिमांड पर लिया हे उनकी पुलिस रिमांड मंगलवार को खत्म होनी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही पेश कर दिया और पांच दिन की रिमांड हासिल कर दी। पुलिस अब आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ करेगी। पुलिस का मेन फोकस काला रोमी की गिरफ्तारी पर एसएसपी अंकुर गुप्ता का कहना है कि काला रोमी को पकड़ने के लिए उनकी टीमें लगातार जिले में भी और जिले के बाहर भी रेड कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पांच टीमें लगी हैं। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस हत्या कांड में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में भी जुटी हे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो और लोगों की पहचान कर दी है लेकिन पुलिस अभी उन्हें वेरिफाई कर रही है। अनमोल बोला अफसोस जताने 100 बार आओ पर पोस्टमार्टम की बात मत करना तेजपाल के मौसेरे भाई अनमोल ने कहा कि पूरे परिवार, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने फैसला किया हे कि तेजपाल का अंतिम संस्कार काला रोमी की गिरफ्तारी के बाद ही किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अफसरों को कहा कि अफसोस जताने 100 बार आ जाओ पर पोस्टमार्टम की बात मत करना। आज पुलिस फिर परिजनों से करेगी मुलाकात पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में आज एक बार फिर से परिवार के साथ मुलाकात करने जाएंगे। एसएसपी अंकुर गुप्ता का कहना है कि वो परिवार को लगातार भरोसा दिला रहे हैं कि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार से लगातार संपर्क करती रहेगी। तेजपाल की किसी से कोई रंजिश नहीं थीमृतक के मासी के बेटे अनमोल सिंह ने दोहराया कि तेजपाल की किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था।उन्होंने कहा, “तेजपाल के खिलाफ कभी कोई शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची। वह न केवल गांव में बल्कि बाहर भी कभी झगड़ा नहीं करता था, उल्टा झगड़े रोकने का काम करता था।” विदेश से लौटी बुआ हुई भावुक सोमवार को देर शाम विदेश से आई तेजपाल की बुआ भी घर पहुंचीं। वे दोपहर करीब चार बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरीं, जहां से रिश्तेदार उन्हें लेकर गांव पहुंचे।गांव के निवासी मनी गर्ग ने बताया कि बुआ का अपने भतीजे के साथ बहुत स्नेह था। एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें लेने आए रिश्तेदारों को देखकर वह भावुक हो गईं, क्योंकि अक्सर तेजपाल ही उन्हें लेने जाया करता था। एसएसपी ने आरोपियों की फोटो नहीं करवाई, एसएचाओ ने दफ्तर बुलाकर करवाया फोटो सेशन एसएसपी अंकुर गुप्ता ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की तब उन्होंने आरोपियों की फोटो करवाने से मना कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद एसएचओ जगराओं सिटी ने पत्रकारों को अपने दफ्तर बुलाया और आरोपियों का फोटो सेशन करवाया। एसएचओ के इस रवैये से पुलिस के आला अधिकारी बेहद खफा हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *