एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके और उनकी टीम ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर कानपुर के चर्चित ड्रग्स तस्कर हिस्ट्रीशीटर सुशील बच्चा के भाई और उसके साथी को करीब 70 किलो गांजा के साथ शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की छापेमारी के दौरान ड्रग्स माफिया सुशील बच्चा बच निकला। डीसीपी सेंट्रल आज घटना का खुलासा करेगें। ड्रग्स तस्कर हिस्ट्रीशीटर सुशील बच्चा पर शहर के अलग–अलग थानों में करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसके भाई राजकुमार उर्फ बउआ लिंडा पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं। एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि पुलिस को दोनों भाइयों के पूरे शहर में मादक पदार्थो की तस्करी करने की सूचनाएं लंबे समय से मिल रही थीं। इस पर सोमवार शाम शास्त्री नगर में सेंट्रल पार्क के पास छापेमारी की कार्रवाई की, जिससे अफरातफरी मच गई। क्राइम ब्रांच ने करीब 70 किलो गांजा बरामद करने के साथ ही सुशील बच्चा के भाई राजकुमार उर्फ बउआ लिंडा और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। एसीपी ने बताया कि सरगना की तलाश में दबिश दी जा रही है, घटना के खुलासे में एसटीएफ के शामिल होने से उन्होंने इंकार किया है।


