11वीं में पढ़ने वाली रीतलाल की बेटी ने संभाला चुनाव:बोलीं- कभी राजनीति में नहीं आऊंगी, पिता के बुरे वक्त में पढ़ाई छोड़कर उतरना पड़ा

11वीं में पढ़ने वाली रीतलाल की बेटी ने संभाला चुनाव:बोलीं- कभी राजनीति में नहीं आऊंगी, पिता के बुरे वक्त में पढ़ाई छोड़कर उतरना पड़ा

बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी दंगल में सोमवार को पहली बार राजद सुप्रीमो लालू यादव चुनाव प्रचार के लिए निकले। लालू यादव ने दानापुर से राजद कैंडिडेट रीतलाल यादव के लिए रोड शो किया। दानापुर विधायक और राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद हैं। ऐसे में रीतलाल के परिवार से उनकी बेटी श्वेता इस रोड शो में शामिल हुईं। लालू का रोड शो दीघा से शुरू हुआ है, जो नासिरगंज और दानापुर बाजार से छावनी होते हुए कुल 15 किलोमीटर दूर खगौल तक चला। लालू के साथ उनकी गाड़ी में दीघा विधानसभा से CPI उम्मीदवार दिव्या गौतम भी साथ दिखीं। इस पूरे रोड शो के दौरान रीतलाल यादव की बेटी श्वेता रोड शो में शामिल एक कार के ऊपर सवार थी। इस दौरान वो लोगों का अभिवादन करती और पिता के लिए वोट मांगती नजर आई। चुनाव प्रचार दौरान दैनिक भास्कर की टीम ने श्वेता से खास बातचीत की। अपने पिता की गिरफ्तारी और चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने क्या कहा? पढ़िए पूरी बातचीत…
पिता को विरोधियों ने फंसाया, न्याय के लिए सड़क पर उतरी- श्वेता बिहार विधानसभा चुनाव में दानापुर विधानसभा हॉट सीटों में से एक है। एक तरफ NDA से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन से आरजेडी के वर्तमान विधायक रीतलाल यादव चुनावी मैदान में है। रीतलाल यादव फिलहाल अपराध के मामले में जेल में हैं। इसलिए उनकी 16 साल की बेटी श्वेता अपने पिता के लिए विधानसभा क्षेत्र में घूमकर वोट मांग रही हैं। रीतलाल यादव की बेटी श्वेता अभी 11वीं में पढ़ती हैं। चुनावी प्रचार के कारण अभी पढ़ाई नहीं कर पा रहीं। उनके साथ राजद समर्थक और महिलाएं भी चुनाव में रहते हैं, जो उन्हें वोट मांगने और प्रचार का तरीका भी समझा रहे हैं। श्वेता कहती हैं कि ‘मुझे राजनीति बिल्कुल पसंद नहीं है। जिंदगी में कभी भी राजनीति में नहीं आऊंगी। आज पिता बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। पिता की मदद के लिए लोगों के बीच जा रही हूं। पिता को विरोधियों ने फंसाया है। उन्हें न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरी हूं।’ भास्कर से बातचीत में रीतलाल की बेटी श्वेता ने और क्या-क्या कहा, पढ़िए… सवाल: अपने पिता के जगह आप चुनाव प्रचार कर रही हैं, लोगों से क्या कह रही हैं ? जवाब: मैं जनता से यही बोलती हूं कि हमें न्याय दिलाएं। मेरे पिता को साजिश के तहत जेल में डाला गया है। मेरे पापा के खिलाफ विरोधी लोगों ने साजिश रची है। सवाल: आपके पिता जेल में हैं तो क्या आपको लगता है कि जानता उन्हें चुनेगी और वो जीतेंगे ? जवाब: हम जरूर जीतेंगे। अभी भी मेरे साथ बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद है। पापा इस बार भी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं किया। सवाल: आपके पापा ने आपको टिप्स दिए हैं कि चुनाव का प्रचार-प्रसार कैसे करना है? जवाब: पापा मुझे कभी नहीं बोले कि तुमको पॉलिटिक्स में आना है। मैं पॉलिटिक्स में कभी नहीं जाऊंगी। पापा घर में नहीं हैं तो उनका साथ देने के लिए जनता के बीच में वोट की अपील करने जा रही हूं। ये मेरे घर के लिए बुरा वक्त है। सवाल: आप 11वीं में हैं तो चुनाव-प्रचार में पढ़ाई कैसे कर पा रही हैं? जवाब: मेरे ख्याल से पापा से ज्यादा जरूरी दुनिया में कुछ होता नहीं है। चुनाव जीतना पापा के लिए जरूरी है। अगर वो चुनाव नहीं जीते तो लोग और भी गंदे तरीके से उन्हें जेल में फंसाकर डाल देंगे। मुझे डर हैं कि मेरे परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है। सवाल: आपको क्यों लगता हैं कि आपके पिता सही हैं, जबकि कई मामलों में वह नामजद हैं? जवाब: मुझे नहीं पता कि मेरे पिता का नाम किस मामले में दर्ज है। ये सब विरोधियों का काम हैं। ये अभी से नहीं पिछले 8 महीने पहले से ये सब कर रहे हैं। सवाल: आपके पिता राजद से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन राजद से अब तक तेजस्वी यादव यहां प्रचार करने नहीं आए है? जवाब: वो भी आएंगे। लालू जी प्रचार कर गए हैं, मीसा दीदी भी आई थीं। सवाल: अगर वो जेल से बाहर नहीं आते हैं तो विधायकी कौन संभालेगा ? जवाब: पापा संभालेंगे। जनता न्याय करेगी। पापा जीतेंगे और जल्द से जल्द जेल से बाहर आएंगे। 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने का है आरोप रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था। विधायक पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है। इस संबंध में खगौल थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की गई थी। करीब दो महीने पहले सुरक्षा दृष्टिकोण से राजद विधायक को पटना के बेऊर जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था। रीतलाल यादव को हाई सिक्योरिटी वाले तृतीय खंड के T-सेल में रखा गया है। बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी दंगल में सोमवार को पहली बार राजद सुप्रीमो लालू यादव चुनाव प्रचार के लिए निकले। लालू यादव ने दानापुर से राजद कैंडिडेट रीतलाल यादव के लिए रोड शो किया। दानापुर विधायक और राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद हैं। ऐसे में रीतलाल के परिवार से उनकी बेटी श्वेता इस रोड शो में शामिल हुईं। लालू का रोड शो दीघा से शुरू हुआ है, जो नासिरगंज और दानापुर बाजार से छावनी होते हुए कुल 15 किलोमीटर दूर खगौल तक चला। लालू के साथ उनकी गाड़ी में दीघा विधानसभा से CPI उम्मीदवार दिव्या गौतम भी साथ दिखीं। इस पूरे रोड शो के दौरान रीतलाल यादव की बेटी श्वेता रोड शो में शामिल एक कार के ऊपर सवार थी। इस दौरान वो लोगों का अभिवादन करती और पिता के लिए वोट मांगती नजर आई। चुनाव प्रचार दौरान दैनिक भास्कर की टीम ने श्वेता से खास बातचीत की। अपने पिता की गिरफ्तारी और चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने क्या कहा? पढ़िए पूरी बातचीत…
पिता को विरोधियों ने फंसाया, न्याय के लिए सड़क पर उतरी- श्वेता बिहार विधानसभा चुनाव में दानापुर विधानसभा हॉट सीटों में से एक है। एक तरफ NDA से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन से आरजेडी के वर्तमान विधायक रीतलाल यादव चुनावी मैदान में है। रीतलाल यादव फिलहाल अपराध के मामले में जेल में हैं। इसलिए उनकी 16 साल की बेटी श्वेता अपने पिता के लिए विधानसभा क्षेत्र में घूमकर वोट मांग रही हैं। रीतलाल यादव की बेटी श्वेता अभी 11वीं में पढ़ती हैं। चुनावी प्रचार के कारण अभी पढ़ाई नहीं कर पा रहीं। उनके साथ राजद समर्थक और महिलाएं भी चुनाव में रहते हैं, जो उन्हें वोट मांगने और प्रचार का तरीका भी समझा रहे हैं। श्वेता कहती हैं कि ‘मुझे राजनीति बिल्कुल पसंद नहीं है। जिंदगी में कभी भी राजनीति में नहीं आऊंगी। आज पिता बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। पिता की मदद के लिए लोगों के बीच जा रही हूं। पिता को विरोधियों ने फंसाया है। उन्हें न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरी हूं।’ भास्कर से बातचीत में रीतलाल की बेटी श्वेता ने और क्या-क्या कहा, पढ़िए… सवाल: अपने पिता के जगह आप चुनाव प्रचार कर रही हैं, लोगों से क्या कह रही हैं ? जवाब: मैं जनता से यही बोलती हूं कि हमें न्याय दिलाएं। मेरे पिता को साजिश के तहत जेल में डाला गया है। मेरे पापा के खिलाफ विरोधी लोगों ने साजिश रची है। सवाल: आपके पिता जेल में हैं तो क्या आपको लगता है कि जानता उन्हें चुनेगी और वो जीतेंगे ? जवाब: हम जरूर जीतेंगे। अभी भी मेरे साथ बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद है। पापा इस बार भी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं किया। सवाल: आपके पापा ने आपको टिप्स दिए हैं कि चुनाव का प्रचार-प्रसार कैसे करना है? जवाब: पापा मुझे कभी नहीं बोले कि तुमको पॉलिटिक्स में आना है। मैं पॉलिटिक्स में कभी नहीं जाऊंगी। पापा घर में नहीं हैं तो उनका साथ देने के लिए जनता के बीच में वोट की अपील करने जा रही हूं। ये मेरे घर के लिए बुरा वक्त है। सवाल: आप 11वीं में हैं तो चुनाव-प्रचार में पढ़ाई कैसे कर पा रही हैं? जवाब: मेरे ख्याल से पापा से ज्यादा जरूरी दुनिया में कुछ होता नहीं है। चुनाव जीतना पापा के लिए जरूरी है। अगर वो चुनाव नहीं जीते तो लोग और भी गंदे तरीके से उन्हें जेल में फंसाकर डाल देंगे। मुझे डर हैं कि मेरे परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है। सवाल: आपको क्यों लगता हैं कि आपके पिता सही हैं, जबकि कई मामलों में वह नामजद हैं? जवाब: मुझे नहीं पता कि मेरे पिता का नाम किस मामले में दर्ज है। ये सब विरोधियों का काम हैं। ये अभी से नहीं पिछले 8 महीने पहले से ये सब कर रहे हैं। सवाल: आपके पिता राजद से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन राजद से अब तक तेजस्वी यादव यहां प्रचार करने नहीं आए है? जवाब: वो भी आएंगे। लालू जी प्रचार कर गए हैं, मीसा दीदी भी आई थीं। सवाल: अगर वो जेल से बाहर नहीं आते हैं तो विधायकी कौन संभालेगा ? जवाब: पापा संभालेंगे। जनता न्याय करेगी। पापा जीतेंगे और जल्द से जल्द जेल से बाहर आएंगे। 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने का है आरोप रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था। विधायक पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है। इस संबंध में खगौल थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की गई थी। करीब दो महीने पहले सुरक्षा दृष्टिकोण से राजद विधायक को पटना के बेऊर जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था। रीतलाल यादव को हाई सिक्योरिटी वाले तृतीय खंड के T-सेल में रखा गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *