असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया कि गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हत्या की गई थी। उन्होंने कहा, मामले में 8 दिसंबर तक चार्जशीट दाखिल होगी। जुबीन की 19 सितंबर को संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। सरमा ने कहा, ‘मैं इसे हादसा नहीं मानता।’ उन्होंने बताया कि असम पुलिस शुरू से इसे मर्डर केस मानकर जांच कर रही है। अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार हैं, जबकि सिंगापुर पुलिस स्वतंत्र जांच कर रही है और साजिश के संकेत नहीं मिले हैं।
भास्कर अपडेट्स:असम CM बोले- सिंगापुर में जुबीन गर्ग की हत्या हुई, 8 दिसंबर तक चार्जशीट दाखिल होगी


