हनुमानगढ़ में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान एक सिक्योरिटी मैनेजर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई है, जो भूनावाली ढाणी, हनुमानगढ़ का निवासी था। इस मामले में टाउन पुलिस थाना में होटल मैनेजर और उसकी महिला मित्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई लिखित रिपोर्ट में मृतक के साले राजविंद्र सिंह (निवासी मलोट, पंजाब) ने बताया कि सुरेंद्र विभिन्न होटलों में सिक्योरिटी मैनेजर के तौर पर काम करता था। कंपनी उसे जहां भेजती थी, वह वहीं काम करने चला जाता था। पिछले कुछ समय से सुरेंद्र सवाई माधोपुर जिले के होटल प्लेस सिक्स स्नैक्स फोर्ट बरवाना में कार्यरत था। यहीं उसकी एक महिला से जान-पहचान हुई। इस बात का पता महिला के मित्र, जो कि एक होटल मैनेजर है, को चल गया। यह महिला और उसका मित्र भी उन्हीं होटलों में काम करते थे जहां सुरेंद्र कार्यरत था। राजविंद्र सिंह के अनुसार, सुरेंद्र के उस महिला के साथ कथित नाजायज संबंधों से संबंधित एक वीडियो क्लिप आरोपियों के पास थी। इसी वीडियो के आधार पर महिला और उसका मित्र पिछले दो साल से सुरेंद्र को डरा-धमकाकर पैसे ऐंठ रहे थे। सुरेंद्र दो साल पहले नौकरी छोड़कर गांव आ गया था, लेकिन वह उनकी मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा था। मंगलवार शाम करीब चार बजे सुरेंद्र ने शेरगढ़ प्लाई फैक्ट्री के पास किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। राजविंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके साले की मौत का कारण वह महिला और उसका दोस्त ही हैं, जिसका खुलासा सुरेंद्र के मोबाइल फोन से हो सकता है। पुलिस ने आत्महत्या दुष्प्रेरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शेरगढ़ चौकी प्रभारी एएसआई अमीचंद को सौंपी है। मृतक का शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


