कानपुर में कचहरी की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाली 30 वर्षीय स्टेनोग्राफर नेहा के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने कानपुर के कांग्रेसी पदाधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घाटमपुर के कोटरा मकरंदपुर निवासी नेहा ने चार महीने पहले ही स्टेनो की नौकरी जॉइन की थी। 18 अक्टूबर को कचहरी परिसर में उन्होंने छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी। परिजनों का आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न के कारण नेहा मानसिक रूप से परेशान थीं। उनके नाना जय प्रकाश संखवार ने आशंका जताई है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है। प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है। जांच जारी है, जिसमें नेहा की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) में संदिग्ध नंबरों की पड़ताल की जा रही है। नाना ने मीडिया से भी बात करते हुए कहा कि उनकी नातिन नेहा को प्रताड़ित किया जा रहा था और वह बहुत परेशान रहती थी। परिजनों का कहना है कि ठीक से जांच कराई जाए बृजलाल खबरी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले 24 अक्टूबर को कानपुर महानगर कांग्रेस ने नेहा के लिए कचहरी परिसर में कैंडल मार्च निकाला था, जिसमें इंसाफ की गुहार लगाई गई थी।


