न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से दूसरा वनडे 5 विकेट से जीता:सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई, मिचेल-रचिन रवींद्र के अर्धशतक

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से दूसरा वनडे 5 विकेट से जीता:सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई, मिचेल-रचिन रवींद्र के अर्धशतक

न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम 36 ओवर में 175 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 176 रन का टारगेट 33.1 में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेरिल मिचेल ने नाबाद 56 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने 54 रनों की पारी खेली। कप्तान मिचेल सैंटनर ने महज 17 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। उसका पहला विकेट 3 के स्कोर पर गिर गया। ओपनर बेन डकेट ने 5 गेंदों का सामना कर 1 रन बनाया। इंग्लैंड की ओर से केवल 30 रन से ऊपर की पार्टनरशिप एक ही हुई। सातवें विकेट के लिए जेमी ओवरटन और सैम करन के बीच 32 गेंदों पर 38 रन की पार्टनरशिप हुई। ओवरटन ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 42 रन बनाए। वहीं कप्तान हैरी ब्रूक ने 34 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। ब्लेयर टिकनर ने 4 विकेट लिए
न्यूजीलैंड की ओर से ब्लेयर टिकनर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 8 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं नाथन स्मिथ ने 5 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। 1 नवंबर को होगा आखिरी मुकाबला
दूसरा मैच 5 विकेट से जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबला भी 4 विकेट से अपने नाम किया था। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 नवंबर को वेलिंगटन के मैदान पर खेला जाएगा। ——————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना सकती हैं ये चार लड़कियां:स्मृति मंधाना टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर; दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए भारत 5वीं बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। इंडिया विमेंस टीम ने चौथे नंबर पर रहकर लीग राउंड फिनिश किया। अब 30 अक्टूबर को टीम का सामना 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। स्टोरी में उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जानिए, जो भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना सकती हैं… पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *