हरियाणा के श्याम भक्तों के लिए देवउठनी एकादशी पर रेलवे की ओर से 2 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल के अलावा गुरुग्राम में भी ठहराव होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलने वाले ये स्पेशल ट्रेन 4-4 ट्रिप लगाएंगी। यात्रियों की सुविधा हेतु कुरुक्षेत्र -फुलेरा-कुरुक्षेत्र एवं फुलेरा -शकूरबस्ती-फुलेरा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र से रात को चलेगी ट्रेन फुलेरा से सुबह चलेगी ट्रेन


