इलेक्शन की घोषणा के बाद राहुल का पहला बिहार दौरा:मुजफ्फरपुर में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए करेंगे जनसभा; दरभंगा में RJD कैंडिडेट के लिए मांगेंगे वोट

इलेक्शन की घोषणा के बाद राहुल का पहला बिहार दौरा:मुजफ्फरपुर में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए करेंगे जनसभा; दरभंगा में RJD कैंडिडेट के लिए मांगेंगे वोट

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर रहेगे। राहुल दोपहर 1 बजे मुजफ्फरपुर के सकरा में पहुंचेंगे, जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी उमेश कुमार राम के लिए जनसभा करेंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और VIP सुप्रीमो मुकेश भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद तीनों नेता दोपहर 2.50 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। वहां दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोआम गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से राजद प्रत्याशी ललित यादव और केवटी विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ. फराज फातमी उम्मीदवार हैं। बिहार कांग्रेस कमेटी के मीडिया विंग के चीफ राजेश राठौड़ के मुताबिक, इलेक्शन की घोषणा होने के बाद राहुल गांधी का ये पहला दौरा है। मुजफ्फरपुर की 11 विधानसभा सीटों में से 7 पर राजद, 2-2 पर कांग्रेस और VIP मुजफ्फरपुर की 11 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल जबकि, दो-दो सीटों पर कांग्रेस और VIP के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं, दरभंगा की 10 विधानसभा सीटों में से 4 पर राजद, 2 पर VIP, 2 पर कांग्रेस जबकि एक गौराबोड़ाम विधानसभा सीट पर VIP और राजद प्रत्याशी के बीच मुकाबला है। दोनों ही जिलों में विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज के तहत 6 नवंबर को वोटिंग होगी। महागठबंधन की ओर से तेजस्वी ने जारी किया घोषणा पत्र बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र का नाम- ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ दिया गया है। इसमें 20 महीने में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है। इसके लिए 20 दिन में अधिनियम बनाया जाएगा। इसके अलावा 5 एक्सप्रेस-वे बनाने और 200 यूनिट बिजली फ्री करने की भी घोषणा की गई है। महागठबंधन के ​​​​घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, संविदा कर्मियों, पुराने पेंशनधारी, किसान और गरीब परिवारों के लिए भी कई वादे किए गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा भी मौजूद थे, लेकिन मंच पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम नदारद दिखे। घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘हमें केवल सरकार ही नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है। आज महागठबंधन के सभी साथियों ने मिलकर बिहार के लोगों के सामने संकल्प पत्र रखा है।’ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर रहेगे। राहुल दोपहर 1 बजे मुजफ्फरपुर के सकरा में पहुंचेंगे, जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी उमेश कुमार राम के लिए जनसभा करेंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और VIP सुप्रीमो मुकेश भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद तीनों नेता दोपहर 2.50 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। वहां दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोआम गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से राजद प्रत्याशी ललित यादव और केवटी विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ. फराज फातमी उम्मीदवार हैं। बिहार कांग्रेस कमेटी के मीडिया विंग के चीफ राजेश राठौड़ के मुताबिक, इलेक्शन की घोषणा होने के बाद राहुल गांधी का ये पहला दौरा है। मुजफ्फरपुर की 11 विधानसभा सीटों में से 7 पर राजद, 2-2 पर कांग्रेस और VIP मुजफ्फरपुर की 11 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल जबकि, दो-दो सीटों पर कांग्रेस और VIP के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं, दरभंगा की 10 विधानसभा सीटों में से 4 पर राजद, 2 पर VIP, 2 पर कांग्रेस जबकि एक गौराबोड़ाम विधानसभा सीट पर VIP और राजद प्रत्याशी के बीच मुकाबला है। दोनों ही जिलों में विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज के तहत 6 नवंबर को वोटिंग होगी। महागठबंधन की ओर से तेजस्वी ने जारी किया घोषणा पत्र बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र का नाम- ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ दिया गया है। इसमें 20 महीने में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है। इसके लिए 20 दिन में अधिनियम बनाया जाएगा। इसके अलावा 5 एक्सप्रेस-वे बनाने और 200 यूनिट बिजली फ्री करने की भी घोषणा की गई है। महागठबंधन के ​​​​घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, संविदा कर्मियों, पुराने पेंशनधारी, किसान और गरीब परिवारों के लिए भी कई वादे किए गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा भी मौजूद थे, लेकिन मंच पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम नदारद दिखे। घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘हमें केवल सरकार ही नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है। आज महागठबंधन के सभी साथियों ने मिलकर बिहार के लोगों के सामने संकल्प पत्र रखा है।’  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *