गभाना में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। यह हादसा गभाना हाइवे पर हुआ। लालपुर निवासी ज्ञानेंद्र शर्मा उर्फ ज्ञानी अपने ट्रैक्टर से राजा की पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने जा रहे थे। शाम करीब 7:30 बजे पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और ज्ञानेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण, पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। घायल ज्ञानेंद्र को तत्काल जे.एन. मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


